हरिद्वार: नाबालिग के साथ छेड़खानी, आरोपी गिरफ्तार- भेजा जेल
हरिद्वार। महिलाओं के साथ दुराचार छेड़खानी के बढ़ते मामले चिंता का विषय बनते जा रहे हैं।
इसी बीच उत्तराखंड के हरिद्वार जनपद में नाबालिक बच्ची से छेड़खानी का मामला सामने आया है।
ज्वालापुर थाना क्षेत्र में दस साल की बच्ची के साथ छेडखानी करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी पडोसी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना ज्वालापुर थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी की है जहां एक महिला किराए पर रहती है और पास ही अपनी दुकान चलाती है। आरोप है कि पडोस में ही किराए पर रहने वाले एक युवक ने उसकी 10 साल की बेटी के साथ छेडखानी की, जिसके बाद बच्ची रोती हुई अपनी मां के पास पहुंची।
ज्वालापुर थाना प्रभारी प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि आरोपी युवक नवीन जोशी पुत्र ख्याली जोशी निवासी गंगोलीहाट पिथौरागढ़ को गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि आरोपी नशे की हालत में था।
यह भी पढ़ें—मकर संक्राति स्नान के लिए ट्रेफिक प्लान जारी
हरिद्वार: दिल्ली-मेरठ-मुजफ्फरनगर-मंगलौर-लँढोरा-लक्सर-जगजीतपुर-दक्षद्वीपी-बैरागी- चमगादड़ टापू पार्किंग/दीनदयाल पार्किंग। सहारनपुर-भगवानपुर-पुहाना-झबरेड़ा-मंगलौर-लँढोरा-लक्सर-जगजीतपुर-दक्षद्वीपी-बैरागी- चमगादड़ टापू पार्किंग/दीनदयाल पार्किंग। नजीबाबाद-चिड़ियापुर-4.2 किमी- गौरीशंकर पार्किंग
देहरादून एवम ऋषिकेश- नेपाली फार्म तिराहा-रायवाला- मोतीचूर पार्किंग/पावनधाम पार्किंग। सभी राज्यों की रोडवेज बसें स्थानीय रोडवेज बस स्टैंड अथवा ऋषिकुल बस स्टैंड पर खड़ी होंगी।भारी/व्यवसायिक वाहनों का कुम्भ मेला क्षेत्र में प्रवेश दिनांक: 13.01.2021 को समय दिन के 1200 बजे से दिनांक: 15.01.2021 समय रात्रि 0800 बजे तक प्रतिबंधित रहेगा।
आवश्यक सेवाओं वाले वाहनों पर अपरिहार्य परिस्थितियों के अतिरिक्त कोई भी प्रतिबंध लागू नही रहेगा। स्थानीय वाहन कुछ प्रतिबन्धों के साथ आवागमन कर सकेंगे। शिव मूर्ति तिराहे से लेकर अपर रोड पर भीमगोड़ा बेरियर तक सभी प्रकार के वाहनों के प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा (गंगा सभा/स्थानीय व्यापारी/इस क्षेत्र में रहने वाले नागरिक एवं इस क्षेत्र में कार्य करने वाले व्यक्तियों के दो पहिया वाहनों को प्रतिबंध से मुक्त रखा जाएगा)
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें