हरिद्वार- कोरोना योद्धाओं से दुर्व्यवहार करने वालों को , पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
हरिद्वार। कोरोना वॉरियर्स से दुर्व्यवहार करने वाले अराजक तत्वों से पुलिस सख्ती से निपट रही है।
डीजी लॉ एंड आर्डर अशोक कुमार ने बताया कि कोरोना योद्धाओं-चिकित्सा पेशेवरों , स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों की सुरक्षा के लिए उत्तराखंड पुलिस कटिबद्ध है।
उन्होंने कहा कोरोना योद्धाओं के साथ किसी भी प्रकार का दुर्व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ऐसा करने वालों के विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
गौरतलब है कि सोमवार को हरिद्वार के भगवानपुर क्षेत्र के मक्खनपुर गांव में कोविड-19 का सर्वे करने गई स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ दुर्व्यवहार करने तथा विगत 23 अप्रैल को मंगलौर के सैनीपुरा गांव में स्वास्थ्य विभाग की दो महिला स्वास्थ्य कर्मियों से अभद्रता करने के संबंध में तुरंत मुकदमा पंजीकृत किया गया
और दुर्व्यवहार करने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें