हरिद्वार-कुंभ मेलाधिकारी भी उतरे गंगा सफाई अभियान में
हरिद्वार। मेला प्राधिकरण की ओर से रविवार को शुरू हुए गंगा सफाई अभियान के दौरान कुंभ मेलाधिकारी दीपक रावत पहुंचे और गंगा में सफाई करने उतर गए। आईएएस अफसर को गंगा में सफाई करते देख क्षेत्रवासी जहां हैरान रह गए वहीं तमाम स्थानीय लोग तथा स्वयंसेवी संगठन भी गंगा की सफाई में जुट गए। इस दौरान मेलाधिकारी दीपक रावत ने कहा कि गंगा सफाई अभियान को एक जनांदोलन का रूप दिया जाएगा। उन्होंने कहा आने वाले कुंभ 2021 में श्रद्धालुओं को स्वच्छ एवं निर्मल गंगा के बीच दिव्य आस्था की अनुभूति होगी।
इस मौके पर अपर मेला अधिकारी सरदार हरवीर सिंह , नगर आयुक्त ,जय भारत सिंह समेत तमाम अधिकारीगण भी गंगा की सफाई में शामिल हुए। रविवार को गंगा के तमाम घाटों में व्यापक स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। बताया गया कि यह अभियान अभी 1 माह तक चलेगा, जिसमें तमाम स्वयंसेवी संगठनों को विभिन्न घाटों की सफाई जिम्मेदारी सौंपी गई है।
गंगा सफाई अभियान मे कई संस्थाओं के साथ कश्यप दल फाउंडेशन ने भी पूरे जोश के साथ हिस्सा लिया।
अपर मेला अधिकारी ललित नारायण मिश्र के नेतृत्व में चलाए गए इस सफाई अभियान में कश्यप घाट की जिम्मेदारी कश्यप दल फाउंडेशन ने प्रत्येक वर्ष की भांति ली।
इस अभियान में कश्यप दल फाउंडेशन के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने सुबह से ही गंगा सफाई करनी शुरू कर दी थी । संगठन कार्यकर्ताओं का उत्साह वर्धन करने के लिए खुद अपर मेला अधिकारी ललित नारायण मिश्र भी पहुंचे, और सफाई अभियान में उतर गए।
।इस दौरान संगठन मंत्री रविंद्र कश्यप ने कहा कि फाउंडेशन समय-समय पर ऐसी सामाजिक कार्यों को करता है आया है जिसके बाद संगठन की पहचान अब वरिष्ठ समाजसेवी संस्था के रूप में होने लगी है। इस सफाई अभियान के दौरान गंगा से निकालकर कई कुंतल कचरा बाहर डाला गया।
इस दौरान सहायक नगर आयुक्त विनोद कुमार ने भी संस्था के कार्यकर्ताओं का उत्साह वर्धन कश्यप घाट पर आकर किया। कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष अरुण कश्यप ,जिला अध्यक्ष लोकेश तथा अमित कश्यप , राजेश कश्यप , पंकज कश्यप सागर कश्यप ,राहुल कश्यप, सोनू कश्यप, विपिन कश्यप,जॉनी कश्यप आदि दर्जनों कार्यकर्ता शामिल रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें