सावधान-शराब की ऑनलाइन बिक्री के वायरल मैसेज फर्जी , झांसे में ना आए- आबकारी विभाग
हल्द्वानी। आबकारी निरीक्षक महेंद्र सिंह बिष्ट ने समस्त क्षेत्रवासियों को सोशल मीडिया में शराब की ऑनलाइन बिक्री वाली भ्रामक सूचनाओं से सावधान रहने की अपील की है।
प्रेस को जारी बयान में आबकारी निरीक्षक महेंद्र सिंह बिष्ट ने कहा कि हल्द्वानी शहर में इस समय कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम हेतु लॉक डाउन नियमों का पालन किया जा रहा है । इसके अंतर्गत शहर की सभी मदिरा दुकानें भी लॉक डाउन नियमों का पालन कर रही हैं ।
परंतु इस दौरान कुछ सोशल नेटवर्किंग साइटों में कुछ ऐसी भ्रामक पोस्ट है आ रही हैं जोकि ग्राहकों को ऑनलाइन मदिरा बिक्री का झांसा दे रही हैं।
उन्होंने कहा समस्त जनता को अवगत कराना है कि इस प्रकार की किसी भ्रामक पोस्ट के झांसे में ना आएं । यह साइबर यह ठगी का मामला हो सकता है ।
ऑनलाइन कोई भी बिक्री नहीं चल रही है ना ही इस समय कोई दुकान से कोई भी मदिरा खरीदी या बेची जा रही है । इस प्रकार की सभी पोस्ट बिल्कुल भ्रामक हैं , ग्राहकों को आर्थिक ठगी के उद्देश्य से सरक्यूलेट की जा रही है ।
इस प्रकार के अनाधिकृत स्रोतों से प्राप्त मदिरा ना सिर्फ अवैध है , बल्कि अप्रामाणिक भी है । जिससे आर्थिक और शारीरिक दोनों नुकसान होने की संभावना है ।

इसलिए इस प्रकार की किसी भी पोस्ट से सतर्क रहें व इनके झांसे में ना आए और इन पोस्टों को इग्नोर करें । ऐसे ही कुछ पोस्ट जो भी विभाग के संज्ञान में आ रही हैं उन पोस्टों के संबंध में साइबर सेल में शिकायत दर्ज की जा रही है ।
उन्होंने कहा सावधान रहें और ऐसी ऑनलाइन बिक्री संबंधी किसी पोस्ट के झांसे में ना आए । मदिरा हमेशा अधिकृत स्रोतों से ही खरीदें।




सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें