सांसद अजय भट्ट ने जाना दिल्ली में बसे उत्तराखंड मूल के दंगा पीड़ित परिवारों का हाल,मदद को बढाए हाथ-पढ़ें पूरी खबर
सांसद अजय भट्ट ने जाना दिल्ली में बसे उत्तराखंड मूल के दंगा पीड़ित परिवारों का हाल , हर संभव मदद का दिया आश्वासन- सादगी से मनाई होली

नई दिल्ली। नैनीताल-उधमसिंह नगर क्षेत्र के सांसद अजय भट्ट उत्तराखंड के साथ-साथ जो दिल्ली में बसे उत्तराखंडी हैं उन सबकी भी चिंता करते हैं और उनके सुख दुख में हमेशा खड़े रहकर उनका मनोबल बढ़ाते हैं।
नैनीताल उधम सिंह नगर लोकसभा क्षेत्र के सांसद अजय भट्ट ने उत्तर पूर्वी दिल्ली दंगा प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया सांसद भट्ट ने उस स्थान का दौरा किया जहां उत्तराखंड निवासी दिलबर देगी वर्तमान समय में शिव विहार उत्तर पूर्वी दिल्ली में निवास करता था दंगाइयों ने उसकी बेरहमी से हत्या कर दी थी उसके हाथ पैर काट के जला दिया थे और दिलबर नेगी के हाथ पैर भी साथ उठा कर ले गए थे।

सांसद भट्ट ने वहां के लोगों से बातचीत की और उन्होंने वहां के आसपास के लोगों से अपील की सभी आपसी सद्भाव से रहे ताकि भविष्य में कोई किसी की हत्या ना कर सके सांसद अजय भट्ट ने दिलबर नेगी के परिवार को तत्काल 51000 रुपये की मदद की और भरोसा दिलाया कि उनके परिवार कि भविष्य में भी मदद की जाएगी।
सांसद अजय भट्ट के साथ विधायक मोहन सिंह बिष्ट पूर्वी दिल्ली की पूर्व महापौर नीमा भगत पार्षद संदीप पाल वीर सिंह पवार भाजपा नेता महेश शर्मा सुभाष शर्मा भी मौजूद रहे।

और बताते चलें कि इस बार देश के प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी ने सभी देशवासियों से अपील की थी कि केरोना वायरस के चलते इस बार होली साधारण तरीके से मनाई जाए प्रधानमंत्री की अपील का पालन करते हुए सांसद अजय भट्ट ने इस बार होली को बहुत साधारण तरीके से मनाया और सांसद भट्ट ने समस्त देशवासियों को होली की शुभकामनाएं भी प्रेषित की।



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें