सभी सस्ता गल्ला विक्रेता अप्रैल माह का राशन वितरण करें सुनिश्चित-जिलाधिकारी
सभी सस्ता गल्ला विक्रेता अप्रैल माह का राशन उपभोक्ताओं को करेंगे वितरित,
जिलाधिकारी सविन बंसल ने दिए निर्देश
हल्द्वानी- 29 मार्च। जिलाधिकारी सविन बंसल ने बताया है कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत जिले के सभी सस्ता गल्ला विक्रेता अप्रैल माह का राशन उपभोक्ताओं को वितरित करेंगे।
उन्होने बताया कि जनपद में 6 खाद्यान के गोदाम हैं इन गोदामों मे सभी निर्धारित खाद्यान एवं राशन भेज दिया है।
श्री बंसल ने जिला पूर्ति अधिकारी तथा सभी उपजिलाधिकारियों को निर्देशित किया है कि वह गोदामों से खाद्यान उठान के लिए सभी सस्ता गल्ला विक्रेताओं को निर्देशित करें कि वह तत्काल खाद्यान का उठान कर सम्बन्धित कार्ड धारकों को अप्रैल माह का राशन वितरण सुनिश्चित करें। गोदामों मे खाद्यान का उठान 31 मार्च तक लें।
जिलाधिकारी श्री बंसल ने बताया है कि कोरोना वायरस संक्रमण के चलते उपभोक्ताओं को अग्रिम राशन उपलब्ध कराया जाना है, अतः खाद्यान तत्काल उठान कर वितरित किया जाना है।




सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें