सड़क सुरक्षा सप्ताह पर सेंचुरी पल्प एंड पेपर में जागरूकता गोष्ठी, आरटीओ- एआरटीओ ने यातायात नियमों की दी जानकारी
सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने तथा सावधानी व सुरक्षा से वाहन चलाने की अपील
लालकुआं (नैनीताल)। सेंचुरी पल्प एंड पेपर मिल के मानव संसाधन विकास विभाग के सभागार में 31वें सड़क सुरक्षा सप्ताह के अवसर पर जागरुकता अभियान के तहत एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान लोगो को सड़क सुरक्षा तथा यातायात से जुड़े नियम सावधानियां और सुरक्षात्मक ड्राइविंग के तौर तरीके बताए गए।
आरटीओ राजीव मेहरा ने सभागार में मिल कर्मियों से अपील करते हुए कहा कि सचेत रहकर सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करें, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग कदापि न करें, रेड लाइट जम्पिंग न करें, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट – बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें, सड़क पार करते समय अपने वाहन को किनारे रोककर बच्चों, नेत्रहीनों तथा विकलांगो को पहले रास्ता दें। नशे की हालत में वाहन न चलायें, किसी भी वाहन पर ओवरलोडिंग न करें चाहे वह यात्री वाहन हो अथवा माल वाहन, रात में डिपर का प्रयोग करें, बायें से ओवरटेक न करें और ओवरलोडिंग करने से पूर्व अगले वाहन चालक के संकेत की प्रतीक्षा करें तत्पश्चात वाहन आगे बढ़ायें इस तरह के अनेकों संदेश श्री मेहरा ने जागरुकता गोष्ठी के तहत अपने संबोधन में दिए। उन्होनें बताया कि आकड़ों के अनुसार प्रति वर्ष पाँच लाख लोग रोड एक्सिडेंट का शिकार हो रहे है। जिनमें डेढ़ लाख लोग अनायास मारे जाते हैं जो चिन्तनीय विषय है इसलिए सुरक्षा के प्रति सजग रहना हम सबका परम कर्तव्य है।
इस अवसर पर एआरटीओ गुरुदेव सिंह ने सड़क सुरक्षा सप्ताह पर विस्तार से जानकारी देते हुए कहा सड़क सुरक्षा सप्ताह एक ऐसा अवसर है ,जब हम जीवन और इसके सुरक्षा के महत्व को समझ सकते है ।और इस बात पर विचार कर सकते हैं कि यातायात नियमों का पालन करके हम ना सिर्फ अपनी जान बचा पायेंगे बल्कि दूसरों की जिन्दगी की भी रक्षा कर पायेंगे। आपके जीवन की सुरक्षा स्वयं आपके हांथ में होती है ।और यातायात नियमों का पालन करके आप अपने साथ-साथ दूसरों की सुरक्षा में भी योगदान देंकर अपने पावन कर्तव्य का पालन करते हैं। इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन मुख्य संरक्षा अधिकारी एके. के.मिश्रा ने किया।
कार्यक्रम में मुख्य सुरक्षा अधिकारी राजेश खत्री, जनसंपर्क अधिकारी जगमोहन उप्रेती, मुकेश पाठक, अमित रघुंवंशी, एम. एस. परमार, राजीव वर्मा, हरीश वर्मा, वी. पी. श्रीवास्तव ,के.एस. मेहरा, पी.एस. धौनी, हेमेन्द्र राठौड़ एंव समस्त श्रम संगठनों के प्रतिनिधि एवं सुरक्षा विभाग से जुड़े अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें