श्रावस्ती- राप्ती तट पर मां बगलामुखी महायज्ञ ,आप भी कीजिए लाइव दर्शन
श्रावस्ती, (यूपी)- जय मां पीतांबरी साधना एवं दिव्य योग ट्रस्ट के संस्थापक सत्य साधक श्री विजेंद्र पांडे श्री गुरु जी द्वारा लोक कल्याण की कामना को लेकर अष्टमी-महानवमी पर्व पर पावन राप्ती नदी के तट मां बगलामुखी जी के विशेष महायज्ञ का आयोजन किया गया। इस दौरान जगजननी मां पीतांबरा से देश में सुख शांति ,कोरोना महामारी समाप्ति की कामना की गई।
अष्टमी महा नवमी के पावन पर्व पर सत्य साधक श्री गुरु जी के दिशा निर्देश में लोक मंगल की कामना को लेकर यहां पावन राप्ती नदी के तट पर मां बगलामुखी जी के विशेष महायज्ञ का आयोजन किया गया। पूरी रात चले हवन यज्ञ में भक्तजनों ने महामाई के साक्षात दर्शन की अनूभूति प्राप्त की।

आज सुबह हवन-यज्ञ महाआरती के उपरांत सत्य साधक श्री गुरु जी ने सभी भक्तों को अष्टमी-महा नवमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जगत जननी मां पीतांबरी जी की छत्रछाया में सभी का जीवन सुखमय हो, सुख समृद्धि ऐश्वर्य को प्राप्त कर सभी भक्तजन सन्मार्ग की ओर अग्रसर हो।
गुरु जी ने कहा अनादि काल से भारतवर्ष में हवन यज्ञ का विशेष महत्व रहा है जब भी प्राणियों पर संकट आया है देवी मां के शरणागत होने के साथ ही हवन यज्ञ का सहारा लिया गया।
गुरु जी ने कहा वर्तमान में जो वैश्विक महामारी का संकट है जगजननी मां की अनुकंपा से जल्द ही यह दूर होगा। गुरु जी ने सभी भक्तजनों का आह्वान किया कि वर्तमान में जो कोरोना की गाइलाइन है उसका पूर्ण रूप से पालन करें। गुरु जी ने कहा जो नियम आज महामारी के कारण मनुष्य को अपनाने पड रहे है यह समस्त आहार-विहार विचार हमारे ऋषि मुनि सदियों पहले बता कर गये जो भारतीय संस्कृति का एक दर्शन है। गुरुजी ने कहा अभिवादन हाथ जोड़कर करना , साफ सफाई बरतना , आपस में दूरी रखना यह सब स्वस्थ और सुखमय जीवन के लिए नितांत आवश्यक है। गुरुजी ने कहा सभी भक्तजन जगजननी मां के सानिध्य में अटल विश्वास रखें घबराए नहीं मां का ध्यान करें। किसी भी तरह की विपदा कुछ नहीं बिगाड़ सकती है।

विदित हो कि सत्य साधक गुरु जी कोरोना काल में निरंतर साधनाएं करने के साथ ही हवन यज्ञ का आयोजन कर रहे है।
लोक कल्याण के लिए सत्य साधक गुरुजी वर्षभर विशेष पर्व में मां बगलामुखी जी के हवन यज्ञ का आयोजन करते रहते हैं। गुरुजी का मानना है कि हवन यज्ञ से पर्यावरण सुरक्षा के साथ ही विभिन्न प्रकार की दैवीय आपदाओं की रोकथाम होती है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें



Uttarakhand: मुख्यमंत्री के निर्देश पर विकास की कसौटी पर जिलों की रैंकिंग की व्यवस्था शुरू
देहरादून: सार्वजनिक सुविधाओं के लिए रात में सर्शत सड़क खुदाई की अनुमति, क्यूआरटी करेगी मानकों की निगरानी
देहरादून: सीएम धामी के औचक निरीक्षण में थानेदार अनुपस्थित, तत्काल लाइन हाजिर
देहरादून समाज कल्याण विभाग की पहलः अंतर-पीढ़ीगत संवाद को मिलेगी नई उड़ान, वरिष्ठ और युवा जुड़ेंगे अनुभव से
चंपावत: नेटवर्क जांच हेतु बीएसएनएल अधिकारियों को फील्ड में जाकर कॉल करने के निर्देश