वोकल फॉर लोकल:- स्थानीय उत्पादों को ब्रांड बनाने के प्रयास, 8 जून को वेबीनार से संवाद
देहरादून। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत अभियान तथा लोकल फॉर वोकल को बल प्रदान करते हुए नैनीताल ऊधमसिंह नगर लोकसभा से सांसद अजय भट्ट
8 जून 2020 को शाम 7:00 बजे अपने क्षेत्र के उद्यमियों तथा व्यापारियों से वेबीनार के माध्यम से बातचीत करेंगें।
इस कार्यक्रम हेतु उद्यमियों तथा व्यापारियों से जुड़ने की अपील सांसद अजय भट्ट द्वारा सोशल मीडिया पर की गई है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 12 मई को आत्मनिर्भर भारत अभियान तथा लोकल उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए अपील की थी ताकि इससे देश के कामगारों को नए रोजगार मिल सकें और इसके लिए एक मांग तथा पूर्ति का चैनल बनाने की भी अपील की थी ,इसी विचारधारा से प्रेरित होकर सांसद अजय भट्ट वेबीनार( वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग) के माध्यम से संवाद स्थापित करने जा रहे हैं।
इस कार्यक्रम के माध्यम से अजय भट्ट अपने संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत उद्यमियों और व्यापारियों से उनकी समस्याओं को जानने तथा समझने की कोशिश करेंगे और उन व्यापारियों उद्यमियों से वार्ता करेंगे जो लोकल उत्पादों पर आधारित कार्य कर रहे हैं और उन्हें बेहतर बाजार कैसे मिल सके इनके संभावनाओं पर भी चर्चा करेंगे।
सांसद अजय भट्ट ने कहा कि हमारा मकसद है हम अपने संसदीय क्षेत्र तथा पूरे प्रदेश व देश की जनता को लोकल उत्पादों के वैश्विक महत्व को समझा पाएं. और उनको एक बेहतर बाजार उपलब्ध करा सकें, ताकि आत्मनिर्भर भारत की दिशा में मजबूती से युवाओं को स्थापित कर सकें।
नमो मंत्र फाउंडेशन के सहयोग से नैनीताल ऊधमसिंह नगर संसदीय क्षेत्र के 10 ऐसे लोकल उत्पादों पर शार्ट वीडियो फिल्म बनाए जा रहे हैं ,जिसका अपना वैश्विक महत्व हो तथा अपना बाजार हो तथा लोकल का अधिकांश कार्य बल उसमें प्रयोग में लाया गया हो इस प्रकार के शॉर्ट वीडियोज बनाकर उन्हें प्रमोट किया जाएगा ,ग्रामीण स्तर पर ही एक प्रतिस्पर्धी बाजार उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाएगा।
उत्पादों की खपत को सुनिश्चित करने के लिए स्थानीय स्तर से राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर तक चेन विकसित करने का प्रयास किया जाएगा।
सांसद अजय भट्ट ने यह भी कहा 10 लोकल उत्पादों के वैश्विक महत्व को बताने के लिए उन पर वीडियो बनाने के बाद संसदीय क्षेत्र तथा नई दिल्ली में राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा, ताकि लोकल उत्पादों की खपत सुनिश्चित हो सके इसके लिए कॉरपोरेट हाउसेज, कंपनियों,मार्केट एसोसिएशन इत्यादि को भी जोड़ा जाएगा और हमारे लोकल उत्पादों को सरकारी संस्थाओं से मदद मुहैया हो इसके लिए सभी संबंधित मंत्रालयों,सरकारी विभागों तथा अन्य प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों को पत्र भेजकर सहयोग हेतु भी आग्रह किया जाएगा।
सांसद अजय भट्ट ने प्रदेश सरकार के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि प्रदेश में रोजगार सृजन तथा विकास को बढ़ावा देने के लिए हमारी सरकार एक बेहतरीन कार्य कर रही है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें
Nice sir, Ranikhet ka bhi dyan rakhna sir