लालकुआं ब्रेकिंग:-अवैध कच्ची शराब का एक और सप्लायर गिरफ्तार
उधम सिंह नगर से बाइक में बिंदुखत्ता ला रहा था अवैध कच्ची शराब की खेप, पुलिस ने गौलागेट पर दबोचा
(जीवन गोस्वामी)
लालकुआं(नैनीताल)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल सुनील कुमार मीणा के दिशा निर्देशन में जनपद में चलाए जा रहे नशा उन्मूलन अभियान में कोतवाली पुलिस को एक और सफलता मिली। कोतवाल सुधीर कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने उधम सिंह नगर के कच्ची शराब सप्लायर को दबोचा। उक्त तस्कर बाइक में कच्ची शराब की खेप लेकर बिंदुखत्ता जा रहा था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मुखबिर से कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि उधम सिंह नगर क्षेत्र से कच्ची शराब की खेप यहां लालकुआं-बिंदुखत्ता क्षेत्र में बाइक के माध्यम से सप्लाई की जा रही है। कोतवाल सुधीर कुमार ने पुलिस टीम का गठन कर तस्कर की गिरफ्तारी के लिए जाल बिछा दिया। इसी क्रम में आज सुबह तड़के उप निरीक्षक मुनव्वर हुसैन के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने गौलागेट के पास घेराबंदी कर एक तस्कर को बाइक समेत गिरफ्तार किया, काशी के दौरान आरोपी के पास 66 पाउच अवैध कच्ची शराब के बरामद हुए। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम गुरमीत सिंह पुत्र प्रीतम सिंह निवासी गुरु नानक नगरी बनकुईया , थाना सितारगंज जिला उधम सिंह नगर बताया। यह भी बताया कि वह पिछले लंबे समय से लालकुआं-बिंदुखत्ता व आसपास के क्षेत्रों में कच्ची शराब की सप्लाई करता है। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है। तथा बाइक को कब्जे में लेकर सीज कर दिया है।
टीम में कोतवाली के उपनिरीक्षक मुनव्वर हुसैन , कांस्टेबल तरुण मेहता ,सुरेंद्र सिंह आदि शामिल रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें