ब्रेकिंग:-बिंदुखत्ता से चोरी हुई भैंस किच्छा से बरामद , पुलिस का जताया आभार
लालकुआं। दिनांक 03 अक्टूबर 2020 को राजीव नगर प्रथम निवासी विमला देवी ने बिंदुखत्ता लालकुआं द्वारा थाना लालकुआं में सूचना दर्ज कराई कि विगत दिनांक 01 अक्टूबर 2020 की रात्रि उनके निवास स्थान की गौशाला के अंदर बंधी एक दुधारू भैंस (कीमत लगभग 60000) को अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गई। जिस संबंध में थाना लालकुआं में मुकदमा एफ.आई.आर नंबर-270/20, धारा-380 आई.पी.सी. पंजीकृत करते हुए विवेचना उपनिरीक्षक संजय बृजवाल प्रभारी चौकी बिंदुखत्ता के सुपुर्द की गई।
चोरी हुई भैंस के अनावरण हेतु प्रभारी निरीक्षक लालकुआं सुधीर कुमार के दिशा-निर्देशन में उपनिरीक्षक संजय बृजवाल विवेचक द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए स्थानीय लोगों से पूछताछ एवं सुरागरसी-पतारसी के आधार 03 अभियुक्त प्रकाश में आये तथा चोरी हुई भैंस को किच्छा थाना क्षेत्र से सकुशल बरामद करते हुए गांधीनगर व राजीव नगर के दो व्यक्तियो को गिरफ्तार किया गया जिसमे एक अभियुक्त फरार है जिसकी तलाश जारी है साथ ही भैंस चोरी की तस्करी में प्रयुक्त पिकअप को भी बरामद किया गया।
स्थानीय पुलिस द्वारा चोरी हुई दुधारू भैंस को भैंस स्वामिनी के सुपुर्द करते हुए मुकदमा उपरोक्त धारा 411 आईपीसी की बढ़ोतरी की गई है। परिवार जनों एवं स्थानीय लोगों द्वारा मित्र पुलिस का आभार व्यक्त किया गया।
बरामदगी
01- एक दुधारू भैंस (कीमत लगभग ₹60000)
02- एक पिकअप वाहन
03- दो अभियुक्त गिरफ्तार
पुलिस टीम में
01- उपनिरीक्षक संजय बृजवाल प्रभारी चौकी बिंदुखत्ता
02- हे0कानि0 पदम सिंह
03-आरक्षी दयाल नाथ



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें