महाराष्ट्र से दो स्पेशल ट्रेन प्रवासियों को लेकर आ रहीं लालकुआं-पढे़ पूरी खबर
लालकुआं। वैश्विक महामारी कोविड-19 के चलते उत्तराखंड के लोग भारी संख्या में देश के विभिन्न प्रांतों में फंसे हुए हैं। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के अथक प्रयासों के चलते रेल मंत्रालय द्वारा प्रवासियों की स्पेशल ट्रेन से घर वापसी की जा रही है।
इसी क्रम में दो स्पेशल ट्रेन महाराष्ट्र से करीब 3000 प्रवासियों को लेकर लालकुआ जंक्शन पहुंचेंगीं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुणे रेलवे स्टेशन से उत्तराखंड के प्रवासियों को लेकर आ रही स्पेशल ट्रेन आज मंगलवार रात लगभग 11:00 बजे लालकुआं जंक्शन पहुंचेगी । जबकि लोकमान्य तिलक टर्मिनस से प्रवासियों को लेकर आ रही स्पेशल ट्रेन कल बुधवार शाम लगभग 5:00 बजे लालकुआ जंक्शन पहुंचेगी।
पुणे टू लालकुआं स्पेशल ट्रेन टाइम टेबल—
25 मई की रात्रि 10 बजे पूना रेलवे स्टेशन से ट्रेन संख्या 017 76 पूना- लालकुआं श्रमिक स्पेशल ट्रेन रवाना जो रात्रि 11 बजे लोनावाला, रात्रि 1:15 पर कॉमन रोड, एक बजे करकर 45 मिनट पर बसई रोड, तथा सुबह तड़के 5:50 पर बड़ोदरा जंक्शन पर पहुंचेगी। वहां से चलकर के उक्त ट्रेन सुबह 9:15 पर रतलाम, 10 बजे नागदा तथा दोपहर 12:20 पर कोटा रेलवे स्टेशन से चलकर दोपहर 4: बज करकर 20 मिनट पर मथुरा जंक्शन तथा रात्रि 9:40 पर बरेली रेलवे स्टेशन से चलने के बाद रात्रि 11:40 पर मंगलवार को लालकुआं पहुंचेगी।
1676 किलोमीटर का सफर करने वाली 24 कोचों की उक्त ट्रेन पुणे से लालकुआ के बीच 10 स्टेशनों पर रुकेगी।
लोकमान्य तिलक टर्मिनस टू लालकुआं स्पेशल ट्रेन टाइम टेबल…..
महाराष्ट्र के लोकमान्य तिलक टर्मिनस से एक विशेष श्रमिक स्पेशल संख्या 01929 ट्रेन लालकुआं के लिए दिन में 2:30 पर रवाना जो 4:15 पर कामन रोड 5:15 पर वसई रोड तथा रात्रि में 9:40 पर बड़ोदरा रेलवे स्टेशन से चलकर के रात्रि 1:35 पर रतलाम पहुंचेगी।
इसके बाद यह ट्रेन रात्रि में 2:30 पर नागदा जंक्शन सुबह 5:50 पर कोटा सुबह 8:55 पर मथुरा तथा 10:25 पर पलवल रेलवे स्टेशन पर आएगी।1556 किलोमीटर की दूरी तय कर 24 कोच वाली यह ट्रेन 11:40 पर दिन में हजरत निजामुद्दीन से चलकर 3:00 बजे मुरादाबाद 3:40 पर रामपुर से चलकर 6:00 बजे सांय लालकुआं स्टेशन
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें