रुद्रपुर-STF को बड़ी सफलता , 28 लाख की स्मैक के साथ तीन नशे के सौदागर दबोचे
रुद्रपुर। उत्तराखंड के उधम सिंह नगर से बड़ी खबर। एसटीएफ कुमाऊं को मिली बड़ी सफलता।
एसटीएफ की टीम ने 330 ग्राम स्मैक के साथ तीन नशे के सौदागर दबोचे। बरामद स्मैक की कीमत 28 लाख रुपये आंकी जा रही है।
एसटीएफ के कुमाऊं प्रभारी महेंद्र सिंह धानक ने मीडिया को बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी उत्तर प्रदेश के बरेली से उत्तराखंड में स्मैक तस्करी कर लाई जा रही है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए एसटीएफ ने नैनीताल हाईवे मटकोटा क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाते हुए बाइक सवार तीन लोगों को जांच के लिए रोका। तलाशी के दौरान आरोपियों के पास 330 ग्राम स्मैक बरामद हुई , पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने अपना नाम नदीम खान पुत्र असलम खान निवासी थाना बारादरी जिला बरेली
बबलू पुत्र मौ.अली निवासी थाना बारादरी जिला बरेली फुरकान पुत्र अकबर अली निवासी भोट जिला रामपुर बताया।
तलाशी के दौरान तस्करों के पास 330 ग्राम स्मैक व एक मोटरसाइकिल बरामद हुई पकड़ी गई स्मैक की कीमत 28 लाख रुपये आंकी जा रही है। एसटीएफ ने अभियुक्तों के विरुद्ध एनडीपीएस अधिनियम के तहत पंतनगर थाने में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है। नशे के खिलाफ अभियान में एसटीएफ की यह बड़ी कामयाबी मानी जा रही है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें