रुद्रपुर:कुख्यात इनामी बदमाश कुलदीप सिंह उर्फ केडी गिरफ्तार
उधम सिंह नगर पुलिस को मिली बड़ी सफलता 20 हजार रूपये के ईनामी बदमाश कुलदीप सिंह उर्फ केडी की गिरफ्तारी।
रुद्रपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिलीप सिंह कुमार के निर्देशन में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत उधम सिंह नगर जिला पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी पुलिस ने 20000 के इनामी बदमाश कुलदीप सिंह उर्फ केडी को दबोचा
पुलिस के मुताबिक इनामी बदमाश कुलदीप सिंह उर्फ केडी जिसके द्वारा उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश में कई अपराधिक वारदातों को अंजाम दिया गया था। उक्त अपराधी की अपराधिक वारदातों के कारण उक्त अपराधी पर ₹20000 का इनाम घोषित किया गया था।
थाना बाजपुर जनपद ऊधम सिंह नगर पुलिस द्वारा 20 हजार रूपये ईनामी अपराधी कुलदीप सिंह उर्फ के0 डी0 पुत्र स्वरूप सिंह निवासी ग्राम मुडियामनी कोतवाली बाजपुर जनपद उधम सिंह नगर को आज प्रातः मुडियामनी प्राईमरी स्कूल तिराहा से .38 बोर नाजायज रिवाल्वर व 4 अदद जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त का एक लम्बा आपराधिक इतिहास रहा है। जो वर्ष 2012 में काशीपुर क्षेत्र में हुये ट्रिपल मर्डर केस में वर्ष 2018 में पैरोल जम्प करके फरार चल रहा था। इसके विरूद्ध जनपद उधम सिंह नगर में लूट, डकैती, बलवा, जालसाजी, गैंगस्टर एक्ट, हत्या के प्रयास, आम्र्स एक्ट में कुल 12 अभियोग पंजीकृत है, जो विभिन्न न्यायालयो में विचाराधीन है। इसके अतिरिक्त गैर जनपद मेरठ उ0प्र0 में वर्ष 2018 में आम्र्स एक्ट, थाना स्वार जनपद रामपुर उ0प्र0 में वर्ष 2019 में लूट तथा थाना चाॅदपुर जनपद बिजनौर उ0प्र0 में मुठभेड के अभियोग सहित उक्त तीनो अभियोगो में वांछित चल रहा था।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें