रामनगर ब्रेकिंग- बाइक की टक्कर से साइकिल सवार की दर्दनाक मौत
रामनगर। यहां उत्तराखंड के नैनीताल जनपद अंतर्गत रामनगर काशीपुर मार्ग पर ग्राम पीरूमदारा में काशीपुर से आ रही तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से साइकिल सवार की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि घटना में बाइक रपट गई जिसके चलते बाइक सवार भी घायल हो गए।
प्राप्त घटनाक्रम के अनुसार गुरुवार को हिम्मतपुर निवासी 55 वर्षीय हरीश चंद्र पुत्र गोपाल राम किसी काम से पीरुमदारा गए हुए थे ,वापस अपने घर को आ रहे थे कि रामनगर काशीपुर मार्ग पर बाइक ने साइकिल को टक्कर मार दी। इस हादसे में साइकिल सवार समेत बाइक सवार भी घायल हो गए।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से घाायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।
जहां साइकिल सवार हरीश चंद्र की मौत हो गई। जबकि बाइक सवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार सैनी ने बताया कि मृतक का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया अभी कोई तहरीर नहीं आई है तहरीर मिलते ही मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें