रामनगर: पेड़ से गिरकर किशोर की दर्दनाक मौत
मधुमक्खी का छत्ता तोड़ने के दौरान हुआ हादसा, रामनगर के मालधनचौड़ का मामला, तफ्तीश में जुटी पुलिस
रामनगर। यहां एक किशोर की संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से गिरकर दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। बताया जा रहा है कि युवक अपने साथियों के साथ जंगल में शहद तोड़ने के लिए गया हुआ था।
विकास खण्ड मालधनचौड़ मे रविवार की शाम ग्राम पटरानी मालधनचौड निवासी नरेश राम उम्र लगभग 17 वर्ष पुत्र भवानी राम गांव के ही अपने साथियों के साथ जंगल में पेड़ पर लगे मधुमक्खी के छत्ते को तोड़ने के लिए गया था। बताया जाता है कि छत्ता तोड़ने से पहले इन युवाओं द्वारा पेड़ के नीचे आग भी लगा दी गई थी। छत्ता तोड़ने के दौरान मधुमक्खियों ने नरेश व उसके साथियों पर अचानक हमला बोल दिया। जिससे नरेश घबराकर पेड़ से नीचे गिर गया और आग की लपटों ने घिर गया।
आग से झुलसी हुई हालत में उसे उपचार के लिए रामनगर सरकारी अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
वरिष्ठ उप निरीक्षक जयपाल चौहान के अनुसार घटना की जांच की जा रही है पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें