रामनगर: गुलदार के हमले से महिला घायल, अस्पताल में भर्ती
रामनगर(नैनीताल)। प्रदेश में मानव वन्यजीव संघर्ष थमने का नाम नहीं ले रहा है वन विभाग के लाख प्रयास के बावजूद भी वन्यजीव अक्सर आवासीय क्षेत्र में आ रहे हैं जिससे जनहानि भी हो रही है।
ताजा मामला यहां रामनगर के विकासखण्ड ग्राम गौजानी का है जहां एक घास काटने गई महिला पर बाघ ने हमला कर दिया जिससे महिला बुरी तरह से घायल हो गई ।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम गौजानी क्षेत्र में सोमवार की सुबह कमलेश उम्र 32 साल पत्नी मोहन राम अपनी महिला साथियों के साथ घास काटने के लिए आम के बगीचे में जा रही थी तभी रास्ते में ही घात लगाए बैठे बाघ ने हमला कर दिया साथ में चल रही जब महिलाओं ने हो- हल्ला मचाने पर बाघ महिला को छोड़ भाग गया। बुरी तरह से घायल महिला को उपचार के लिए रामनगर चिकित्सालय में लाया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है। इधर इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है ग्रामीणों ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की मांग की है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें