यूपी के औरैया में भीषण सड़क हादसा, 24 प्रवासी मजदूरों की दर्दनाक मौत
औरैया। उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में शनिवार सुबह तड़के भीषण सड़क हादसे में 24 प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई जबकि 36 लोग घायलों हो गए। जिनमें 15 की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। घायलों को जिला अस्पताल तथा सैफई पीजीआई अस्पताल भेजा गया है । बताया जा रहा है यह मजदूर फरीदाबाद से बिहार -झारखंड को जा रहे थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यूपी के औरैया जिले में शनिवार तड़के करीब 3:30 बजे दिल्ली-कानपुर नेशनल हाईवे पर ढाबे के पास चाय पीने को रुके मजदूरों से भरी डीसीएम में ट्राला ने टक्कर मार दी ,इस भीषण हादसे में 24 मजदूरों की मौत हो चुकी है तथा 36 घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल व सैफई पीजीआई भेजा गया है।
सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए राहत व बचाव कार्य में जुटे हुए हैं। मजदूरों की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे है। इनमें अधिकांश मजदूर बिहार झारखंड के बताए जा रहे है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने औरैया में हुए इस दुखद हादसे का संज्ञान लिया है तथा घटना पर गहरा दुख जताते हुए घटना की तुरंत जांच रिपोर्ट मागीं हैं तथा साथ ही घायलों के उचित उपचार के निर्देश दिए हैं।




सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें