माता मंगला जी एवं भोले जी महाराज ने , सीएम राहत कोष में भेंट किए 1 करोड़ 51 लाख
देहरादून। वैश्विक महामारी कोविड-19 ने पूरी दुनिया को झकझोर कर रख दिया है। इस संकटकाल में तमाम समाजसेवी मदद के लिए आगे आ रहे हैं।
महामारी के चलते भारत के साथ ही उत्तराखंड राज्य का आम जनमानस भी प्रभावित हुआ है। इन विषम परिस्थितियों से राज्य को उबारने के लिए कई समाजसेवी व संस्थाएं मदद में आगे हाथ बढ़ा रहे हैं ,इन्हीं में से एक हैं उत्तराखंड रत्न हंस फाउंडेशन की संस्थापक माता मंगला जी एवं भोले जी महाराज।
कोरोना की इस जंग में माता मंगला जी एवं भोले जी महाराज ने मुख्यमंत्री राहत कोष में एक करोड़ 51 लाख रुपये का चेक भेंट किया है।
उन्होंने मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत को उक्त धनराशि का चेक भेंट किया।
मुख्यमंत्री ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सभी के सहयोग से कोविड-19 के खिलाफ इस जंग में हम अवश्य विजय प्राप्त करेंगे।
बताते चलें कि उत्तराखंड में हंस फाउंडेशन द्वारा गरीबों के कल्याणार्थ शिक्षा-स्वास्थ्य के क्षेत्र में जनहित में तमाम कार्य संचालित किए जा रहे हैं।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें