ब्रेकिंग-पुलिस व एसओजी टीम की संयुक्त कार्रवाई, 4 किलो 440 ग्राम चरस के साथ नशे के सौदागर को दबोचा- पढ़ें पूरी खबर
पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम को नशे के खिलाफ अभियान में मिली बड़ी सफलता,
4 किलो 440 ग्राम चरस के साथ नशे के सौदागर को दबोचा
टनकपुर। पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने 4 किलो 440 ग्राम चरस के साथ एक नशे के सौदागर को पकड़ने में सफलता हासिल की। पकड़े गए आरोपी ने बताया कि वह नेपाल से चरस लाकर यहां खटीमा व आसपास के क्षेत्रों में बिक्री का धंधा करता है।
पुलिस द्वारा आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा पंजीकृत कर गहन पूछताछ की जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज दिनांक 08-03-2020 को पुलिस अधीक्षक चम्पावत लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार जनपद में नशे के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के मद्देनजर मादक पदार्थो के तस्करों के विरूद्ध प्रबल सूचना संकलन कर एस.ओ.जी एवं थाना टनकपुर पुलिस द्घारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए चैकिग के दौरान एक मोटर साईकिल रजि० नं० UK 06V 9451 सहित मनिहारगोठ- बिचई तिराहे पर मौ० रिजवान पुत्र मौ० मुश्ताक निवासी वार्ड नं० 05 इस्लामनगर कोतवाली खटीमा जनपद ऊ० सि० नगर को गिरफ्तार किया गया।
इसके कब्जे से मटमैलें रंग के बैग से 4 किलो 440 ग्राम अवैध चरस बरामद हुई अभि० ने पूछताछ में बताया कि नेपाल से चरस लाकर खटीमा क्षेत्र में बेचता था। अभियुक्त के विरूद्ध एन०डी०पी०एस० एक्ट की धारा 8/20/60 के तहत कोतवाली टनकपुर में मुकदमा दर्ज कर विस्तृत पुछताछ जारी है,नियामानुसार माननीय न्यायालय में पेश कर जेल भेजा जाएगा ।
पुलिस टीम:-
1- श्री विपिन चन्द पन्त CO टनकपुर
2-श्री विरेन्द्र रमोला (SOG प्रभारी )
3- श्री योगेश दत्त SSI टनकपुर
4- का.दीपक प्रसाद (SOG)
5- का.मतलूब खान (SOG)
6- का. धर्मवीर सिंह (SOG)
7.का.मनोज बैरी SOG
8- का.राकेश रौकली SOG
9- का.सद्दाम हुसैन सर्विलांस
10- का.भुवन पाण्डे सर्विलांस
11- का.शाकिर अली ps टनकपुर
12- का.बिहारीलाल Ps.टनकपुर
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें