न्यूज अपडेट-वाहनों से अवैध वसूली मामले पर जांच के आदेश
लालकुआं। क्षेत्र से रेता बजरी ले जाने वाले वाहनों से की जा रही अवैध वसूली की उप्र (बदायूँ) के विधायक राधा कृष्ण शर्मा एवं आँवला ( उप्र) के सांसद धर्मेंद्र कश्यप द्वारा की गयी शिकायतों को मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा अति गम्भीरता से लेते हुए सारे मामले की जाँच के निर्देश दिए गये हैं।
वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री के निर्देश पर जनसम्पर्क अधिकारी विजय बिष्ट ने भी इस प्रकरण की अपने स्तर पर पड़ताल आरम्भ कर दी है।
मुख्यमंत्री के पीआरओ ने बताया कि वे सभी सम्बंधित व्यक्तिओं से जानकारी जुटा रहें हैं ताकि इस मामले की तह में पहुँचा जा सके ।
उन्होंने बताया कि अगर कोई व्यक्ति इस मामले को लेकर कोई जानकारी देना चाहता हो तो उन्हें व्यक्तिगत रूप से दे सकता है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें