ब्रेकिंग: नैनीताल- जनपद की मदिरा की दुकानें एवं बार के ताले सील करने के आदेश
नैनीताल। लॉकडाउन की अधिसूचना के अनुपालन में जनपद में स्थित शराब की दुकानें एवं बार पूर्ण रूप से बंद है। लेकिन कुछ कतिपय स्थलों से इस तरह की सूचनाएं आ रही है कि बंद मदिरा की दुकानों एवं बारों से चोरी छिपे मदिरा निकालकर बेची जा रही है।
इस तरह की शिकायतों का संज्ञान लेते हुए जिला प्रशासन ने जनपद में स्थित शराब व बार की दुकानों में स्टाक की गणना करने के उपरांत उनमें लगे तालों को सील करने का निर्णय लिया गया है।

अपर जिला मजिस्ट्रेट एसएस जंगपांगी ने कोविड-19 के चलते लॉकडाउन के दृष्टिगत जनपद में अपराध निरोधक क्षेत्रों ( नैनीताल, हल्द्वानी एवं रामनगर) में तैनात आबकारी निरीक्षकों व नायब तहसीलदारों को आदेशित किया है कि वह अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत संयुक्त रूप से मदिरा की दुकानों एवं बारों में संचित मदिरा का ब्रांडवार गणना कर मदिरा स्टाक की गणना के पश्चात मदिरा दुकानों एवं बारों में लगे तालों को अपने समक्ष सील करना सुनिश्चित करेंगे।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें