चंपावत-जनपद में कोरोना की दस्तक ,7 मिले पॉजिटिव
चंपावत (संवाददाता)- उत्तराखंड में प्रवासियों की आमद बढ़ने के साथ ही कोरोना संक्रमण के मामलों में भी निरंतर इजाफा हो रहा है।
ग्रीन जोन चंपावत में एक मुश्त कोरोना के 7 नये केस सामने आए हैं , अब राज्य में कोरोना वायरस का आंकड़ा बढ़कर 160 हो गया है।
गौरतलब है कि उत्तराखंड का पर्वतीय जनपद चंपावत ग्रीन जोन में है , यहां अब तक कोरोना का एक भी मामला नहीं था।
सीएमओ डाक्टर आरपी खंडूरी के मुताबिक जिले के बार्डर पर कोरेंटीन किए गए 7 लोगों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है। जिनको आइसोलेट कर जिला अस्पताल में भर्ती किया जा रहा है। यह सभी सातों मरीज बाहर से आए हुए प्रवासी है।
तथा सभी की ट्रैवल हिस्ट्री खंगाली जा रही है , यह लोग जिन वाहनों में सवार होकर आए थे इनके संपर्क में आए सभी लोगों के सैंपल लिए जाएंगे।
बताते चलें कि बाहर से आने वाले लोगों की जिले की सीमा पर स्क्रीनिंग व जांच की जा रही है। यहां ज्यादातर लोग गुरुग्राम , महाराष्ट्र समेत तमाम बाहरी राज्य से आ रहे हैं।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें