बिग ब्रेकिंग: हल्द्वानी- पेड़ में मचान बनाकर अवैध शराब का कारोबार , दंग रह गई आबकारी टीम–
हल्द्वानी। आबकारी विभाग की टीम ने यहां जंगल में अवैध कच्ची शराब बनने की सूचना पर पीपल पडाव रेंज अदुवा नाला परिक्षेत्र में ताबड़तोड़ छापेमारी कर 2 शराब भट्ठियों को ध्वस्त करने के साथ ही 700 किलोग्राम लहन नष्ट किया तथा 115 लीटर निर्मित अवैध कच्ची शराब समेत शराब बनाने के तमाम उपकरण जब्त किए। टीम को देखकर तस्कर मौके से फरार हो गए।
आबकारी विभाग की टीम यहां का नजारा देखकर हैरान रह गई ,
शराब तस्करों द्वारा पेड पर मचान बनाकर इस अवैध धंधे को अंजाम दिया जा रहा था।
आबकारी विभाग के निरीक्षक महेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि मंगलवार को दबिश के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि पीपल पडाव रेंज के अदवा नाले के किनारे अवैध शराब भट्टी से कच्ची शराब का निर्माण हो रहा है।
सूचना पर मुखबिर द्वारा बताई गई जगह पर छापेमारी की गई तो एक पेड़ पर बने मचान के ऊपर लहन दिखाई दिया। नीचे भट्टी जलती हुई दिखाई दी।
भट्टी चलाने वाले तीन लोग टीम को देखकर नाला पार करके भाग गए टीम द्वारा मौके पर लगभग 700 किलोग्राम लहन नष्ट किया गया और दो भट्टियों को नष्ट किया गया । टीम को मौके से लगभग 115 लीटर अवैध शराब बरामद हुई स्थानीय लोगों से बातचीत कर पता लगा कि जनपद उधम सिंह नगर के अर्जुनपुर व बिंदुखेड़ा के कुछ लोग यहां आकर भट्टी लगाते हैं।
उन्होंने बताया टीम द्वारा उपरोक्त मामले में आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
देखें-वीडियो- शराब तस्करों द्वारा पेड़ में बनाया गया मचान, यहीं से संचालित होता था अवैध शराब का कारोबार
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें