Breaking Uttarakhand:- राज्य की 7 नदियों में 30 जून तक खनन की अनुमति
देहरादून। राज्य सरकार के अनूरोध पर केंद्र ने उत्तराखंड की 07 नदियों में आगामी 30 जून तक खनन की अनुमति प्रदान कर दी है।
जिनमें कुमाऊं की सबसे बड़ी नदियां गौला ,कोसी ,दाबका ,नंधौर ,शारदा शामिल हैं।
अब इन नदियों में आगामी 30 जून तक खनन कार्य हो सकेगा।
मिनिस्ट्री आफ एनवायरमेंट फॉरेस्ट एंड क्लाइमेट चेंज फारेस्ट कंजर्वेशन के द्वारा जारी आदेश में
में राज्य की 07 नदियों में आगामी 30 जून तक चुगान के लिए सशर्त अनुमति दी गई है। जिसमें नैनीताल जनपद की गौला ,कोसी ,दाबका ,नंधौर तथा चंपावत की शारदा के अलावा हरिद्वार व पौडी की 2 नदियां शामिल हैं।

बताते चलें कि लॉकडाउन के चलते कुमाऊं के इन बड़ी नदियों में उपखनिज की निकासी निर्धारित लक्ष्य तक नहीं हो पाई जिसके चलते खनन व्यवसायियों के साथ ही राज्य सरकार के राजस्व को भी भारी नुकसान हो रहा था।

एक माह का समय बढ़ने से जहां सरकार को राजस्व मिलेगा वही खनन व्यवसाय से जुड़े लाखों लोगों की रोजी-रोटी भी चल सकेगी।



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें