बागेश्वर- सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से हो अनुपालन -जिलाधिकारी
बागेश्वर 04 मई, 2020। जिलाधिकारी रंजना राजगुरू ने अवगत कराया हैं कि कोरोना वायरस कोविंड-19 के संक्रमण के रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए तीसरे चरण का लॉकडाउन 17 मर्इ, 2020 तक लागू किया गया हैं। जिसके सापेक्ष भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुरूप जनपद में कुछ गतिविधियों के संचालन हेतु शर्तो/प्रतिबंधों के आधार पर कर्इ छूट प्रदान की गयी हैं।
जिलाधिकारी ने आम जनमानस से अपील की हैं कि कोरोना वायरस संक्रमण के रोकथाम एवं नियत्रण के लिए अब हम लोंगो की और अधिक जिम्मेदारी बढ गयी हैं, जिसके लिए हम सभी को भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का कडार्इ से अनुपालन करना जरूरी होगा, जिसमें सभी को सामाजिक दूरी, फेस कवर एवं मॉस्क का प्रयोग करना अनिवार्य होगा।
इसमें सभी के सहयोग की अपेक्षा हैं तभी हम कोरोना जैसे महामारी पर काबू पाने मे ंसफल हो पायेंगे। उन्होंने कहा कि आज से जिन गतिविधियों के संचालन में प्रात: 7.00 बजे से सांय 4.00 बजे तक छूट प्रदान की गयी हैं इस दौरान प्राय: यह देखा गया हैं कि कर्इ जगहों पर भारी भीड देखने को मिल रही हैं, जिसमें लॉकडाउन का अनुपालन कडार्इ से अनुपालन नहीं हो रहा हैं, जो कि एक चिंता का विषय हैं, इसमें सभी का सहयोग अपेक्षित हैं।
जिलाधिकारी ने लीड बैंक अधिकारी को निर्देश दियें हैं कि बैंको एवं एटीएम में अत्यधिक भीड न हों इसके लिए सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित की जाय व सोशल डिस्टेंसिंग का कडार्इ से अनुपालन किया जाय, तथा जनपद में संचालित सभी एटीएम को बार-बार सेनेटार्इज करने की व्यवस्था की जाय। उन्होंने यह भी निर्देश दियें हैं कि जिन बैंक शाखाओ में अत्यधिक भीड रहती हैं ऐसे शाखाओं में पर्याप्त मात्रा में सुरक्षा कर्मियों की व्यवस्था की जाय।
उन्होंने जिला आबकारी अधिकारी को निर्देश दियें कि जनपद में संचालित हो रही देशी एवं विदेशी मदिरा की दुकानों में अत्यधिक भीड न हो इसके लिए आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित की जाय तथा मदिरा के दुकानों के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग का कडार्इ से अनुपालन किया जाय, तथा सेनेटार्इज एवं मॉस्क की अनिवार्यता सुनिश्चित की जाय, यदि किसी भी व्यक्तिय द्वारा नियमों का पालन नहीं किया जाता हैं उनके विरूद्ध कडी से कडी कार्रवार्इ सुनिश्चित की जाय।



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें