बागेश्वर- सादगी से मनाई भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत की 133वीं जयंती
बागेश्वर 10 सितम्बर।
भारत रत्न पं0 गोविन्द बल्लभ पन्त की 133वीं जयन्ती कोरोना संक्रमण के कारण जनपद में सादगी के साथ मनार्इ गयी। इस अवसर पर लोक निर्माण तिराहे एवं चौक बाजार में पन्त पार्क में कार्यक्रम आयोजित किये गये इस अवसर पर अध्यक्ष जिला पंचायत बसन्ती देव, विधायक चन्दन राम दास, अध्यक्ष नगरपालिका सुरेश खेतवाल, जिलाधिकारी विनीत कुमार ने दीप प्रज्जवलित कर पं0 गोविन्द बल्लभ पन्त जी की मूर्ति पर पुष्प अर्पित करते हुए कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि भारत रत्न पं0 गोविन्द बल्लभ पन्त त्याग, संघर्ष एवं बलिदान की प्रतिमूर्ति के साथ-साथ एक अच्छे प्रशासक, कर्तव्यपरायण एवं समाज सेवा के लिए समर्पित थे उनका जीवन वर्तमान तथा आगे आने वाली पीढ़ी के लिए सदा प्रेरणादायक रहेगा तथा हमें उनके आदर्शों को अपने जीवन में उतारते हुए प्रगतिशील समाज के लिए कार्य करें। उन्होंने कहा कि आज हम उत्तराखण्ड के महान सपूत, भारतरत्न पण्डित गोविन्द बल्लभ पन्त जी का 133 वां जन्म दिवस समारोह मनाने के लिए एकत्रित हुए हैं। यह एक गौरवपूर्ण अनुभूति है कि पहाड़ के एक छोटे से गॉव में हमारे इतने महान पुरूष ने जन्म लिया और अपनी ख्याति न केवल भारत देश में अपितु पूरे विश्व में फैलाई। उन्होंने कहा कि पं0 गोविन्द बल्लभ पन्त जी का अपना एक अद्वितीय स्थान था उनका देश की आजादी व राष्ट्र निर्माण में जो योगदान रहा है उसे भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने कठिनार्इयों की परवाह न कर हमेशा समर्पण भाव से कार्य किया हमें उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए, तथा कठिनाईयों एवं संर्घष से ही लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि वे समाज के प्रति संवेदनशील रहे तथा कुलीबेगार प्रथा एवं जमीदारी प्रथा को समाप्त किया है। उन्होंने कहा कि आने वाली पीढी को उनके जीवन परिचय को जानने की कोशिश करनी चाहिए और प्रेरणा लेनी चाहिए।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि वर्तमान समय में जनपद में कोरोना संक्रमण के मामलें निरंतर बढ़ रहे है इसके लिए सभी को सावधानी एवं सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। उन्होंने आम जनमानस से अपेक्षा की है कि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का सभी कढार्इ से पालन करें, जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क का अनिवार्य रूप से उपयोग करना, सैनिटार्इजेशन तथा बार-बार हाथ धौना आदि नियमों का पालन करें तभी हम कोरोना संक्रमण को आम जनमानस में फैलने से रोकने में सफल होंगे। इसके लिए सभी को संवेदनशील रहते हुए सतर्कता बरतनी जरूरी है। उन्होंने यह भी कहा कि कोरोना संक्रमण के कारण जनपद में आ रहे प्रवासियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए सरकार द्वारा चलार्इ जा रही रोजगारपरक योजनाओं से उन्हें लाभान्वित करने का प्रयास किये जा रहे है। जनपद में अब तक 27000 से अधिक प्रवासी आ चुके है जिसमें से 5900 व्यक्तियों द्वारा रोजगार की इच्छा जाहिर की गयी है जिसमें 4600 लोगों को मनरेगा के तहत रोजगार उपलब्ध कराया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता जनपद में बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करानी है जिसके लिए जिला चिकित्सालय में आर्इसीयू बैड तैयार करने के लिए 75 लाख का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है तथा सीटी स्कैन मशीन के लिए भी प्रस्ताव शासन को प्रेषित किया गया है। वर्तमान समय में कोरोना संक्रमण के कारण बच्चों की शिक्षा प्रभावित हो रही है। सभी बच्चों को गुणवत्तायुक्त शिक्षा उपलब्ध कराना के लिए डिजिटल शिक्षा के माध्यम से बच्चों को शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए कार्य किया जा रहा है। इसी प्रकार जनपद को पर्यटन के क्षेत्र में विकसित करने के लिए 13 डिस्ट्रिक 13 डेस्टिनेशन योजना तथा ग्रामीण उत्थान पर्यटन योजना के तहत जनपद के पर्यटन स्थलों को विकसित करने का कार्य किया जा रहा है जिसमें पिण्डारी ग्लेशियर में ट्रेक रूट का कार्य भी शामिल है।
उन्होंने कहा कि हम सबकों अपने कर्तव्यों का निर्वहन र्इमानदारी पूर्वक निष्पक्ष रूप में करते हुए समाज के अन्तिम व्यक्ति को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए प्रयास करना चाहिए, यही हम सबकी भारत रत्न पं0 गोविन्द बल्लभ पन्त जी की जयन्ती पर उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक चन्दन राम दास ने पं0 गोविन्द बल्लभ पन्त जी के जीवन परिचय पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए उन्हें एक कुशल प्रशासक के साथ अच्छे राजनैतिक व विकास पुरूष बताया। उन्होंने कहा कि आज हमें उनके बताये मार्ग पर चल कर प्रदेश के विकास के लिए कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि जनपद के विकास के लिए सभी को मिलकर कार्य करना होगा जिसके लिए गुणवत्तापरक योजनायें बनाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रत्येक घर को नल से जल उपलब्ध कराने के लिए धनराशि उपलब्ध करायी जा रही है जिसके लिए 01 करोड़ की धनराशि जिलाधिकारी तथा 01 से 05 करोड़ की धनराशि आयुक्त द्वारा स्वीकृत करायी जा सकती है। इस योजना में भारत सरकार द्वारा धनराशि उपलब्ध करायी गयी है। उन्होंने कहा कि बागनाथ मंदिर एवं काल भैरव मंदिर के सौन्दर्यकरण का कार्य किया जा रहा है, इसके साथ ही नगर के सौन्दर्यकरण के लिए 10 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की गयी है।
इस अवसर पर अध्यक्ष जिला पंचायत बसंती देव, नगरपालिका अध्यक्ष सुरेश खेतवाल, कार्यक्रम के संयोजक गोविन्द सिंह भण्डारी, नरेन्द्र खेतवाल आदि द्वारा भी पं0 गोविन्द बल्लभ पन्त जी के जीवन पर अपने अपने विचार व्यक्त किये। पंत जी की जयन्ती के अवसर पर अग्निकुण्ड बाईपास लिंक मोटर मार्ग के किनारे वृक्षारोपण किया गया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डी0डी0 पन्त, अपर जिलाधिकारी हेमन्त कुमार वर्मा, प्रभागीय वनाधिकारी बी0एस0 शाही, पुलिस उपाधीक्षक महेश जोशी, उपजिलाधिकारी राकेश चन्द्र तिवारी, मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रमेन्द्र सकलानी, ब्लाक प्रमुख बागेश्वर पुष्पा देवी, जिला पूर्ति अधिकारी अरूण कुमार वर्मा, अधि0अधि0 नगरपालिका राजदेव जायसी, तहसीलदार नवाजिश खलीक, इन्द्र सिंह परिहार, दिलिप खेतवाल, अध्यक्ष व्यापर मण्डल हरीश सोनी, संजय शाह जगाती, वृक्ष प्रेमी किशन सिंह मलड़ा, जनप्रतिनिधि एवं क्षेत्रीय जनता सहित अन्य विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारी मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता दीप चन्द्र जोशी द्वारा किया गया।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें