बागेश्वर- समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं-जिलाधिकारी
बागेश्वर। स्वास्थ सुविधायें बेहतर से बेहतर हो ताकि समाज के अंतिम व्यक्ति तक बेहतर स्वास्थ सुविधायें उपलब्ध हो, ताकि एक स्वास्थ एवं कार्यशील समाज का
निर्माण हो सकें। यह बात जिलाधिकारी रंजना राजगुरू ने जिला चिकित्सालय प्रबंध
समिति की कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही।

बैठक में विधायक बागेश्वर चन्दन राम दास, अध्यक्ष नगरपालिका परिषद बागेश्वर
सुरेश खेतवाल सहित अन्य नामित सदस्य मौजूद रहे। इस दौरान बैठक में चिकित्सालय में आने वाले रोगियों को बेहतर चिकित्सा सुविधा एवं अन्य व्यवस्थाओं के लिए 27 लाख, 29 हजार की धनराशि का
अनुमोदन किया गया। जिसमें औषधी, सफाई, भोजन, विद्यत व्यय, वाहन ईधन
अनुरंक्षण, व्यवसायिक सेवा मजदूरी, मशीन साज सज्जा व उपकरण, जलकर तथा
स्टेशनरी व्यवस्थाओं के लिए धनराशि का अनुमोदन किया गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम एव उपचार के लिए जिला प्रशासन द्वारा जिला चिकित्सालय में स्थित ट्रामा सेंटर को कोविंड-19 हेतु तैयार किया गया हैं, जिसमें 17 आइसोलेशन बैंड तथा 06 आईसीयू बैंड तैयार कियें गयें हैं तथा जिला चिकित्सालय में
02 वेंटीलेटरों की व्यवस्था की जा चुकी हैं, तथा एक और वेंटीलेटर
के लिए प्रयास जारी हैं। जनपद में अब तक 750 पीपीई किट, 1007 एन-95 मॉस्क
तथा 45 हजार थी्र लेयर मॉस्क वर्तमान में उपलब्ध हैं, तथा इन्हें और बढाने के लिए लगाता प्रयास किया जा रहा हैं।
जिलाधिकारी रंजना राजगुरू ने बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 बी0 एस0 रावत को निर्देषित करते हुए कहा कि चिकित्सालयों में अधिकतम से अधिकतम
सुविधायें मरीजों को दी जाय इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाय।
उन्होंने कहा कि बागेश्वर जैसे दूर्गम क्षेत्र में स्वास्थ्य जैसे पहलूओं पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। जिलाधिकारी ने मुख्य चिंकित्साधिकारी एवं सीएम एस को निर्देश दियें बैठक में 05 लाख की धनराशि अनटाईड फंड से जिला चिकित्सालय को उपलब्ध करायी जाने की संस्तुति दी। जिससे कि चिकित्सालय में आने वाले मरीजों को बेहतर
से बेहतर स्वास्थ सुविधा उपलब्ध हो सकें।
उन्होंने मुख्य चिकित्साधीक्षक को भी निर्देष जारी करते हुए कहा कि चिकित्सालय की सफाई व्यवस्था को निरंतर दूरूस्त रखें। उन्होंने कहा कि रोगियों का उपचार चिकित्सक पूर्ण मनोयोग के साथ करें और उन्हें बेहतर से बेहतर सुविधायें देने का प्रयास करें। साथ ही यह भी सुनिश्चित करें मरीजों को मीनू के अनुसार गुणवत्तापरक भोजन उपलब्ध हों। बैठक में विधायक बागेश्वर चंदन राम दास ने कहा कि जनपद के एक मात्र जिला चिकित्सालय अस्पताल में बेहतर से बेहतर सुविधायें उपलब्ध कराने के लिए वह भी प्रतिबद्ध है जिसके लिए उन्होंने जिला अस्पताल के विभिन्न अनुभागों हेतु सामान/उपकरण क्रय करने के लिए विधायक निधि से 05 लाख की धनराशि देने की घोषणा की।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें



Uttarakhand: मुख्यमंत्री के निर्देश पर विकास की कसौटी पर जिलों की रैंकिंग की व्यवस्था शुरू
देहरादून: सार्वजनिक सुविधाओं के लिए रात में सर्शत सड़क खुदाई की अनुमति, क्यूआरटी करेगी मानकों की निगरानी
देहरादून: सीएम धामी के औचक निरीक्षण में थानेदार अनुपस्थित, तत्काल लाइन हाजिर
देहरादून समाज कल्याण विभाग की पहलः अंतर-पीढ़ीगत संवाद को मिलेगी नई उड़ान, वरिष्ठ और युवा जुड़ेंगे अनुभव से
चंपावत: नेटवर्क जांच हेतु बीएसएनएल अधिकारियों को फील्ड में जाकर कॉल करने के निर्देश