बागेश्वर- बिलौना बस अड्डे पहुचें 785 प्रवासी , आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराने में जुटा जिला प्रशासन
बागेश्वर ,10 मई 2020 । लॉकडाउन अवधि में बाहरी राज्यों से जनपद में आ रहे प्रवासियों के लिए जिला प्रशासन द्वारा बिलौना स्थित बस अड्डे पर स्टेजिंग एरिया बनाया गया हैं।
जिलाधिकारी रंजना राजगुरू के निर्देशन में गठित टीमों द्वारा लगातार कार्य करते हुए जनपद में आ रहे व्यक्तियो का स्वास्थ परीक्षण, थर्मल स्क्रीनिंग व डाटा तैयार कर उन्हें उनके गन्तव्य के लिए भेजा जा रहा हैं।
इसके साथ ही जिला प्रशासन द्वारा बाहर से आ रहें जिन व्यक्तियों के साथ छोटे-छोटे बच्चें हैं उनके लिए दूध की व्यवस्था करते हुए उन्हें दूध उपलब्ध कराया जा रहा हैं।
लॉकडाउन अवधि में बाहरी राज्यों से जनपद में आ रहे प्रवासियों व्यक्तियों को बिलौना बस अड्डे पर बनायें गयें स्टेजिंग एरिया में यात्रियों का स्वास्थ टीम द्वारा स्वास्थ परीक्षण एवं थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही हैं।
स्वास्थ परीक्षण एवं संपूर्ण डाटा तैयार करने के उपरान्त सभी यात्रियों को होम कोरोनटार्इन के लिए परिहवन विभाग द्वारा उनके गन्तव्य के लिए भेजा जा रहा हैं।
बाहर से आने वाले यात्रियों के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित कराने के लिए जिलाधिकारी रंजना राजगुरू के निर्देशन में गठित टीमों द्वारा 24×7 के आधार पर कार्य किया जा रहा हैं।
इंसीडेंट कमांडर बिलौना बस अड्डा बागेश्वर द्वारा अवगत कराया गया है कि कल रात्रि से आज दिनाक 10.05.2020 तक विभिन्न बाहरी स्थानों से कुल 27 बसों से 785 यात्री बिलौना बस अड्डा बागेश्वर में पहुँचे है।
सभी यात्रियों की स्क्रीनिंग का कार्य पूर्ण होने उपरान्त अपने अपने गंतव्य को भेजी जा चुकी है। सभी टीम बिलौना बस अड्डा बागेश्वर में लगातार कार्य कर रही है। अभी कुल 08 बसें व 254 यात्री आने है।
अन्य आने वाले यात्रियों की स्क्रीनिंग के कार्यवाही हेतु टीम तैनात है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें