बागेश्वर- बाहर से आने वाले प्रवासियों की व्यवस्थाओं में जुटा जिला प्रशासन
बागेश्वर 07 मई, 2020। जिलाधिकारी रंजना राजगुरू के निर्देशन में लॉकडाउन अवधि में बाहरी राज्यों से जनपद में आने वाले प्रवासियों को होम कोरोनटार्इन कियें जाने, उन्हें उनके गन्तव्य तक पहुंचाने तथा चिकित्सकीय परीक्षण कराने आदि के संबंध में अपर जिलाधिकारी राहुल कुमार गोयल ने बिलौना बस अड्डे में संबंधित अधिकारियों के साथ एक आवश्यक बैठक की।
बैठक में अपर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों से कहा कि बाहरी राज्यों से जनपद में आने वाले व्यक्तियों के लिए जिलाधिकारी द्वारा जिन अधिकारियों को जो जिम्मेदारी एवं दायित्व सौपे गयें हैं वे अपने दायित्वों को निवर्हन संवेदनशील होकर सर्तकता के साथ करें। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाय।
उन्होंने कहा कि बाहरी राज्यों से आने वाले सभी व्यक्तियों का स्वास्थ परीक्षण टीम द्वारा अनिवार्य रूप से किया जाय तथा सभी का समुचित डाटा तैयार कर उन्हें होम कोरेनटार्इन कियें जाने की दशा में उनके गन्तव्य तक पहुंचाने के लिए उचित परिवहन व्यवस्था सुनिश्चित की जाय। उन्होंने कहा कि आने वाले व्यक्तियों को होम कोरेनटार्इन किया जाना हैं, जिसके लिए ग्राम प्रधानों को जिम्मेदारी सौपी गयी हैं, इसके लिए उन्होंने जिला पंचायतराज अधिकारी को निर्देश दियें कि बाहरी राज्यों से आने वाले व्यक्तियो के गांव पहुंचने पर बस स्टॉप से गांव तक ले जाने के लिए किसी की जिम्मेदारी तय की जाय।
उन्होंने परिवहन विभाग के अधिकारियो को निर्देश दियें कि वाहन में जाने वाले व्यक्तियों को उनके गन्तव्य तक छोडा जाय किसी भी दशा में उन्हें अन्य स्थानों पर न उतारा जाय। और यह भी निर्देश दियें कि रात्रि के समय किसी भी दशा में परिवहन का संचालन न हों। उन्होंने यह भी निर्देश दियें है कि जिन व्यक्तियों को होम कोरोनटार्इन किया जा रहा हैं उन्हें स्वास्थ विभाग एवं सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों को कडार्इ से अनुपालन सुनिश्चित कराने हेतु उन्हें जानकारी उपलब्ध करायी जाय, तथा ग्राम स्तर पर गठित समिति द्वारा संबंधित व्यक्तियों पर निरन्तर निगरानी रखी जाय। किसी व्यक्ति का स्वास्थ खराब होने की दशा में इसकी सूचना तत्काल स्वास्थ टीम एवं कंट्रोल रूम को देना सुनिश्चित किया जाय।
अपर जिलाधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारियों के साथ बिलौना बस अड्डे व महर्षि विद्या मंदिर में बाहर से आने वाले प्रवासियों के लिए की गयी व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
इस दौरान जिला विकास अधिकारी के0एन0 तिवारी, उप जिलाधिकारी बागेश्वर राकेश चन्द्र तिवारी, पुलिस उपाधीक्षक महेश जोशी, जिला आबकारी अधिकारी विवेक सोनकिया, जिला पूर्ति अधिकारी अरूण कुमार वर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद बिष्ट, उप मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0एन0एस0टोलिया, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी निखिल शर्मा, जिला पंचायतराज अधिकारी रामपाल सिंह, परिवहन कर अधिकारी हरीश रावल सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें