बागेश्वर- बाहरी राज्यों से आने वाले व्यक्तियों की व्यवस्थाओं को लेकर ,जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक
बागेश्वर 05 मई। 2020। कोरोना वायरस कोविंड-19 संक्रमण के रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए पूरे देश में कियें गयें लॉकडाउन के कारण अन्य राज्यों में रह रहें व्यक्तियों को भारत सरकार एवं राज्य सरकार के दिशा निर्देशों के अनुपालन में जनपद में आने वाले व्यक्तियों के लिए की जाने वाली व्यवस्थाओं के संबंध में जिलाधिकारी रंजना राजगुरू की अध्यक्षता में जिला कार्यालय में संबंधित अधिकारियेां के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गयी।
बैठक में जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दियें कि लॉकडाउन अवधि में बाहरी राज्यों में रह रहे व्यक्तियों की जनपद में आवागमन तथा ग्राम स्तर पर उनकी व्यवस्था सुनिश्चित कराने के लिए शासन द्वारा सभी ग्राम प्रधानों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गयी हैं। जिसके तहत गांव में आने वाले व्यक्तियों की होम कोरेनटार्इन कियें जाने हेतु ग्राम प्रधानों की भी जिम्मेदारी तय की गयी हैं। उन्होंने सभी खंड विकास अधिकारियों एवं जिला पंचायतराज अधिकारी को निर्देश दियें हैं कि बाहरी राज्यों से जनपद में आने वाले व्यक्तियों की सूची तैयार करते हुए उनकी सूची संबंधित ग्राम प्रधानों को उपलब्ध करायी जाय, तथा ग्राम स्तर पर एक समिति का गठन करना सुनिश्चित करें जिसमें ग्राम प्रधान, ग्राम विकास अधिकारी, आंगनबाडी, आशा कार्यकत्री एवं शिक्षकों को शामिल किया जाय।
उन्होंने यह भी निर्देश दियें कि शासन के दिशा निर्देशों के अनुरूप ही सभी व्यवस्थायें सुनिश्चित की जाय। जिसके क्रम में और अधिक कडी निगरानी हेतु पूर्व से गठित ब्लॉक स्तर पर गठित ब्लॉक रिस्पांस टीम की संख्या को बढाते हुए और अधिक मुस्तैदी से कार्य करने के निर्देश दियें। चिकित्सकों के जांच उपरान्त संबंधित व्यक्ति के कोरेनटार्इन हेतु समुचित व्यवस्था ग्राम प्रधानों के माध्यम से सुनिश्चित की जाय जिसमें बिजली, पानी, शौचालय एवं साफ-सफार्इ की व्यवस्था बेहतर ढंग से हो।
जिलाधिकारी ने कहा कि इस कार्य में ग्राम प्रधानों की महत्वपूर्ण भूमिका तय की गयी हैं, तथा गांव में आने वाले व्यक्तियों को 14 दिनों के अवधि के लिए कोरोनटार्इन किये गयें हैं उन पर समिति के सदस्यों द्वारा उनकी विशेष निगरानी रखी जाय, यदि किसी व्यक्ति को चिकित्सा संबंधी समस्या होती हैं तो इसकी सूचना तत्काल चिकित्सालय एवं कंट्रोल रूप को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी कहा कि यदि किसी व्यक्ति द्वारा होम कोरोनटार्इन का दिशा निर्देशों को अनुपालन नहीं किया जाता हैं तो ऐसे व्यक्तियों के विरूद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत विधिक कार्यवाही सुनिश्चित की जाय। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को यह भी निर्देश दियें कि बाहरी राज्यों से आने वाले व्यक्तियों एवं जनपद के सभी आम जनता से आरोग्य सेतु एप को अपने मोबार्इल में डाउनलोड करने हेतु प्रेरित किया जाय।
बैठक में जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दियें कि बाहरी राज्यों से आने वाले व्यक्तियों का रोडबेज बस अड्डे पर पंजीकरण व स्वास्थ परीक्षण के कराने के उपरान्त ही उन्हें उनके गन्तव्य को भेजा जाय। उन्होंने सहायक संभागाीय परिवहन अधिकारी को निर्देश दियें हैं कि बाहरी राज्यों से आने वाले व्यक्तियों के लिए वाहनों की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय, तथा व्यक्तियों को उनके गन्तव्य तक छोडने के उपरान्त सभी वाहनों को अनिवार्य रूप से सेनेटार्इज किया जाय।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डी0 डी0 पंत, अपर जिलाधिकारी राहुल कुमार गोयल, जिला विकास अधिकारी के0 एन0 तिवारी, उपजिलाधिकारी बागेश्वर राकेश चन्द्र तिवारी, कपकेाट प्रमोद कुमार, काण्डा योगेन्द्र सिंह, गरूड़ जयवर्द्धन शर्मा, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 वी0 के0 सक्सेना, वरिष्ठ कोषाधिकारी पूरन चन्द्र उप्रेती, जिला पूर्ति अधिकारी अरूण कुमार वर्मा, जिला पंचायत राज अधिकारी रामपाल सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास राजेन्द्र प्रसाद बिष्ट, सेवायोजन अधिकारी शंकर बोरा, आपदा प्रबंधन अधिकार शिखा सुयाल, खंड विकास अधिकारी बागेश्वर आलोक भण्डारी, कपकोट गंगा गिरी गोस्वामी तथा खंड विकास अधिकारी गरूड शामिल रहें।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें