बागेश्वर: बालिकाओं की बेहतर शिक्षा एवं खेल सुविधाओं के लिए DM ने जारी की धनराशि
बागेश्वर 17 मार्च। जिलाधिकारी विनीत कुमार द्वारा कस्तुरबा गांधी बालिका विद्यालय एवं आवासीय छात्रावास कपकोट में अध्ययनरत बालिकाओं को उच्च गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ बेहतर खेल सुविधायें उपलब्ध कराने के दृष्टिगत मुख्य शिक्षा अधिकारी की मांग के अनुरूप 05 लाख, 25 हजार, आठ सौ रूपयें की धनराशि अवमुक्त की है।
विदित है कि जनपद वासियों को उच्च गुणवत्तायुक्त शिक्षा उपलब्ध कराना जिलाधिकारी की प्राथमिकताओं में सम्मिलित है, जिसके अनुरूप जिला प्रशासन निरंतर कार्य कर रहा है इसी क्रम मे शिक्षा विभाग की समीक्षा के दौरान कस्तुरबा गांधी बालिका विद्यालय एवं आवासीय छात्रावास कपकोट में स्मार्ट क्लास, कम्प्यूटर, प्रिंटर एवं विभिन्न स्पोर्ट हेतु असंरचनात्मक सामाग्री की अनुपलब्धता के संबंध में जिलाधिकारी द्वारा मुख्य शिक्षा अधिकारी से जानकारी चाही गयी, जिस पर मुख्य शिक्षा अधिकारी द्वारा जिलाधिकारी को विभागीय बजट की अनुपलब्धता के दृष्टिगत उक्त सामाग्री का न होना एवं अवसंरचनात्मक अभाव आदि के बारे मे अवगत कराया गया, जिस पर जिलाधिकारी द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए शिक्षा विभाग को 05 लाख, 25 हजार, आठ सौ रूपयें की धनराशि अवमुक्त की गयी। जिसके माध्यम से कस्तुरबा गांधी बालिका विद्यालय एवं आवासीय छात्रावास कपकोट में स्मार्ट क्लास, कम्प्यूटर, प्रिंटर, टेबल टेनिस टेबल स्टैग, बॉलीबॉल पोल एडजस्टबल (01 जोडा), वेटमिंटन पोल (01 जोडा), हॉफ बॉस्केटबॉल फाइबर बोर्ड, हॉफ बॉस्केटबॉल वाटरप्रुफ प्लार्इबोर्ड तथा कैरम बोर्ड आदि खेल सामाग्री को क्रय किया जायेगा। उल्लेखनीय है कि जिलाधिकारी द्वारा जनपदवासियों को उच्च गुणवत्ता युक्त शिक्षा उपलब्ध कराने को सुनिश्चित कराने के दृष्टिगत शिक्षा विभाग को कडे निर्देश जारी किये गये है, जिसमें यह भी निर्देश दियें गये है कि किसी भी दशा मे धन की कमी शिक्षा के क्षेत्र मे आडे नहीं आने दी जायेगी। जिलाधिकारी द्वारा प्रदान की गयी धनराशि से जहां एक ओर बालिकाओ को स्मार्ट क्लास की सुविधा उपलब्ध होगी वहीं दूसरी ओर वे जनपद में ही आनलाईन रूप में विभिन्न प्रख्यात प्रोफेसरो के माध्यम से शिक्षा प्राप्त कर सकेगी तथा विभिन्न खेल उपकरणो की खरीद एवं अवसंरचना के विकास से उनकी खेल प्रतिभा भी निखर सकेगी।
इस प्रकार जिलाधिकारी की पहल से छात्राओं का चौहमुखी विकास संभव हो सकेगा एवं वे एक नवीन व उज्जवल भविष्य को प्राप्त कर सकेंगी।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें