बागेश्वर:- डीएम ने सेवानिवृत्ति पर अधिकारियों को किया सम्मानित
बागेश्वर:- शासकीय सेवा में निष्ठा व लगन के साथ कार्य करने एवं अपने दायित्वों का निर्वहन पूर्ण दक्षता के साथ करने पर शासकीय सेवक को अपने कार्यकाल के साथ-साथ सेवानिवृत्ति के बाद भी सम्मान मिलता है, यह बात जिलाधिकारी रंजना राजगुरू ने विकास भवन सभागार में आयोजित मुख्य चिकित्साधिकारी बी.एस. रावत, महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र , वी.सी. चौधरी एवं जिला समाज कल्याण अधिकारी एन.एस. गस्याल के अधिवर्षता आयु पूर्ण होने के उपरान्त आयोजित विदाई समारोह में कही।
उन्होंने अधिकारियों के सेवानिवृत्ति के इस अवसर पर उनके बेहतर एवं उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें जीवन की नई पारी की बेहतरीन शुरूआत करने हेतु शुभकामनायें देते हुए कहा कि जिस प्रकार सभी अधिकारियों द्वारा हमेशा अपने कार्यों को निष्ठा व लगन के साथ किया गया उसका अनुश्रवण अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भी करना चाहिए।

उल्लेखनीय है कि कोविड वायरस संक्रमण रोकथाम के दृष्टिगत अत्यंत ही सादगी एवं सामाजिक दूरी जैसी पहलूओं का उचित ध्यान रखते हुए तीनों अधिकारियों के सेवानिवृत्ति के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
विदाई समारोह के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अधिकारियों द्वारा अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन पूर्ण दक्षता के साथ किया गया, जो सभी के लिए प्रेरणादायी है।

उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में र्निविवाद शासकीय सेवा का निर्वहन इस बहुत की आवश्यक है और समाज कल्याण, चिकित्सा व उद्योग जैसे आम जन से जुड़े हुए विभागों के इन अधिकारियों का कार्यकाल इसकी एक बेहतर मिशाल प्रकट करता है।
उन्होंने विदाई में मुख्य चिकित्साधिकारी बी.एस. रावत को बधाई देते हुए कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के इस दौर में उन्होंने अपनी क्षमताओं के अनुरूप बेहतर कार्य किया और संक्रमण के इस दौर में स्वास्थ्य विभाग मुखिया के नाते कार्य का बेहतर निष्पादन किया। उन्होंने कहा कि मुख्य चिकित्साधिकारी के रूप में इनके समय में ही जनपद में आईसीयू वार्ड, वेंटीलेटर के साथ साथ 03 अतिरिक्त एम्बुलेंस के आर्डर भी किये गये जिसमें एक एडवांस लाईफ स्पोर्ट एम्बुलेंस भी शामिल है जो इनकी कार्य प्रणाली के साथ साथ वर्तमान कोरोना वायरस संक्रमण के दौर में इनके योगदान को बेहतरीन रूप में प्रभावित करता है।

जिलाधिकारी ने महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र बिमल चन्द्र चौधरी को बधार्ई देते हुए कहा कि जनपद में लगभग 01 वर्ष की सेवा के दौरान उन्होंने उद्योग के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने का प्रर्यास किया जिसमें अधिक से अधिक लोगों को सुक्ष्म एवं लघु उद्योगों की महत्ता आदि के बारे में बताते हुए उन्हें स्वरोजगार हेतु न केवल प्रेरित किया बल्कि उद्योग की स्थापना हेतु विभिन्न बारीकियों से भी अवगत कराया गया। उन्होंने कहा कि इनकी कार्य प्रणाली से जहॉ एक ओर जनपद में नवीन उद्योगों, स्वरोजगार ईकाइयों आदि की स्थापना को बल मिला वहीं दूसरी ओर विभागीय कार्य प्रणाली में भी गुणात्मक रूप से सुधार दिखाई दिया।
जिलाधिकारी ने जिला समाज कल्याण अधिकारी एन.एस. गस्याल की विदाई पर उन्हें भी शुभकामनाऐं देते हुए कहा कि उनके द्वारा बेहतरीन प्रबन्धन के साथ-साथ न केवल समाज कल्याण की विभिन्न योजनाओं को जनपद के प्रत्येक क्षेत्र तक पहुॅचाया गया बल्कि पात्र लाभार्थियों को योजनान्तर्गत आछादित करते हुए इनका लाभ भी दिया गया। उन्होंने कहा कि इनके द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों, सार्वजनिक सभाओं एवं बहुउददेशीय शिविरों का भी कुशल संचालन किया गया, जो नये अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए न केवल प्रेरणा की बात है बल्कि यह भी सीखाती है कि एक अधिकारी या कर्मचारी को विभिन्न विधाओं में भी प्रांगत होना चाहिए। ताकि विभिन्न अवसरों पर अलग-अलग रचनात्मक गतिविधियों आदि संपादित की जा सके।
उन्होंने कहा कि समाज कल्याण विभाग में बागेश्वर जनपद की एक साफ छवी यह प्रकट करती है कि इनकी कार्य प्रणाली उच्च मानकों पर कसी हुर्ई थी उन्होंने कहा कि इनके समय बृद्धाश्रम, आश्रम पद्धति से संचालित विभिन्न विद्यायलयों आदि में विभिन्न प्रकार की सुविधायें उपलब्ध करायी जा सकी। जो इसके विभागीय नेत्रत्वों को प्रकट करता है।
इस अवसर पर जिलाधिकारी रंजना राजगुरू द्वारा सेवानिवृत्त होने वाले तीनों अधिकारियों को स्मृति चिन्ह, शाल आदि देकर सम्मानित किया गया और उनकी उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए यह आशा भी व्यक्त की कि भविष्य में भी जिला प्रशासन को उनका इसी प्रकार से सहयोग प्राप्त होता रहेगा।
सेवानिवृत्त के इस कार्यक्रम अवसर पर तीनों अधिकारियों ने जिला प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए खुशी जाहीर की कि कोरोना वायरस संक्रमण के इस दौर में सादगी से ही सही पर आयोजित किये गये इस अवसर में जिलाधिकारी द्वारा समय निकाला गया जो उनके लिए सदा एक यादगार पल के रूप में रहेगा।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डी.डी. पंत, अपर जिलाधिकारी राहुल कुमार गोयल, उप जिलाधिकारी राकेश चन्द्र तिवारी, अपर परियोजना निदेशक शिल्पी पन्त, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ0 उदय शंकर, मुख्य कृषि अधिकारी बी.पी.मौर्य, जिला पूर्ति अधिकारी अरूण कुमार वर्मा सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन जिला विकास अधिकारी के.एन.तिवारी द्वारा किया गया।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें