बागेश्वर-जिलाधिकारी ने बिलौना बस अड्डे में अतिरिक्त मेडिकल टीम की तैनात
बागेश्वर 16 मई ,2020 । जिलाधिकारी रंजना राजगुरू ने जनपद में बाहर से आने वाले प्रवासियों की थर्मल चैकिंग आदि के लिए निर्धारित स्थल रोडबेज बस अड्डा बिलौना पर आने वाले प्रवासियों की अत्यधिक संख्या को देखते हुए अतिरिक्त अधिकारियों एवं मेडिकल टीम की तैनाती की हैं।
जिसमें संजय कुमार पांडे अधि0अभि0 लोनिवि कपकोट, ललित सिंह रावत उप परियोजना निदेशक ग्राम्या तथा निर्भय नारायण सिंह सहायक निदेशक डेयरी को रोस्टरवार रूप में इंसीडेण्ट कमाण्डर नियुक्त किया है, साथ ही डिप्टी इंसीडेण्ट कमाण्डर के रूप में के0एस0 रावत, राजीव जोशी, डी0डी0 पांडे, संदीप कुमार जोशी, के0पी0 चंदोला, संजय गुरूरानी प्रवक्ता डायड को भी रोस्टरवार रूप में बिलौना बस अड्डा पर तैनात किया गया है।
बिलौना बस अड्डा पर रोस्टरवार रूप में तैनात कियें गयें नव नियुक्त अधिकारियों को जिलाधिकारी ने निर्देश दियें हैं कि वे अपने ड्यूटी के दौरान पूर्णत: चौकन्ने होकर अपने कार्यो का निवर्हन करेंगे इमसें किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाय।
उन्होंने यह भी निर्देश दियें कि तैनात कियें गयें अधिकारी यह भी सुनिश्चित करें कि बाहर से आने वाले इन प्रवासियों यात्रियों की विधिवत रूप चिकित्सकीय जांच हो तथा चिकित्सकीय परामर्श के अुनरूप ही अग्रतर कार्यवाही सुनिश्चित की जाय।
इसे भी पढे़—
कोरेंटाइन लोगो की कड़ी निगरानी
बागेश्वर 16 मई, 2020। कोरोना वायरस कोविंड़-19 संक्रमण के रोकथाम एवं नियंत्रण व बचाव के लिए जिलाधिकारी रंजना राजगुरू के निर्देशन में बाहर से आयें प्रवासियों जिन्हें चिकित्सीय परामर्श के उपरान्त जिन्हें चिकित्सको द्वारा 14 दिनों तक क्वारंटीन कियें जाने की सलाह दी गयी हैं, इनकी निगराीन ब्लॉक स्तर पर गठित बी0आर0टी0 एवं ग्राम स्तर पर गठित वी0आर0टी0 द्वारा लगातार की जा रही हैं, इनके द्वारा लगातार गांव-गांव जाकर यह सुनिश्चित किया जा रहा हैं कि संबंधित व्यक्ति क्वारंटीन अवधि के दौरान क्वारंटीन हेतु शासन द्वारा जारी की गयी एस0ओ0पी0 का कडाई से अनुपालन करें अर्थात किसी भी दशा में क्वारंटीन सेंटर या घर से बाहर न निकलें साथ सेनेटार्इजेशन के अंतर्गत फेस कवर एवं स्वच्छता जैसे पहुलओं का कडार्इ से अनुपालन किया जाय।
उल्लेखनीय हैं कि इस संबंध मे जिला प्रशासन द्वारा सभी अधिकारियों को सख्त निर्देश दियें हैं कि चिकित्सकीय परामर्श के अपुरूप क्वारंटीन कियें गयें व्यक्तियों द्वारा क्वारंटीन अवधि में निर्धारित एस0ओ0पी0 का पालन अनिवार्य रूप से किया जाय। किसी भी दशा में इसका उल्लंघन न हों ऐसा करने पर संबंधित व्यक्ति के खिलाफ नियमानुसार कार्रवार्इ भी की जाय।
यह सुनिश्चित करने के लिए बिलौना बस अड्डे पर चिकित्सकीय परामर्श के अनुरूप क्वारंटीन किये गयें व्यक्तियों को पुलिस द्वारा नोटिस भी जारी किया जा रहें हैं। इसके अतिरिक्त शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुरूप ग्रामीण क्षेत्रों में क्वारंटीन कियें गयें व्यक्तियों हेतु विभिन्न व्यवस्थाओं को करने की जिम्मेदारी संबंधित ग्राम प्रधान को दी गयी हैं तथा नगरीय क्षेत्र में वार्ड मेंबर को यह जिम्मेदारी सौपी गयी हैं।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें