बागेश्वर-जिलाधिकारी ने की 323 निर्माण कार्यो की समीक्षा, गाइडलाइन के शत प्रतिशत पालन के निर्देश
बागेश्वर 30 अप्रैल, 2020 । जिलाधिकारी रंजना राजगुरू ने विभिन्न कार्यदायी संस्थाओं के साथ शासन द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत जारी की गयी गाइडलार्इन के अनुरूप उनके द्वारा प्रदत्त 323 निर्माण कार्यो की भौतिक प्रगति के संबंध में कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक आहूत की।
बैठक में जिलाधिकारी ने संबंधित कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों का स्पष्ट निर्देश दियें कि शासन द्वारा निर्गत दिशा निर्देशों के अनुरूप सोशल डिस्टेंसिंग व सेनेटार्इजेशन जैसे पहलुओं को ध्यान में रखते हुए निर्माण कार्यो का निष्पादन सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने कहा कि उक्त समस्त निर्माण कार्य निर्धारित एस.ओ.पी अंतर्गत आच्छादित हैं, जिसमें इस बात पर विशेष ध्यान दिया जाय कि निर्माण कार्य करने वाले श्रमिकों का नियमित स्वास्थ परीक्षण हों इसके लिए स्थानीय डॉक्टरों की टीम से संपर्क कर उनका निरन्तर परीक्षण किया जाय। इसके अतिरिक्त यदि किसी निर्माण कार्य हेतु श्रमिक की आवश्यकता हो तो इस संबंध में संबंधित उपजिलाधिकारियों से संपर्क करते हुए श्रमिकों आदि की मांग कर सकते हैं, ताकि जनपद के अधिक से अधिक श्रमिकों को रोजगार के अवसर जनपद अंतर्गत ही उपलब्ध कराया जा सकें।
बैठक में जिलाधिकारी ने अनुमति दियें गयें कार्यो के सापेक्ष शुरू कियें गयें निर्माण कार्यो की विभागवार समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों से जानकरी ली। अधि0अभि0 लोनिवि कपकोट ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि उनके अधीन 20 कार्यो के लिए अनुमति प्रदान की गयी हैं, जिसमें से 14 कार्यो पर निर्माण कार्य शुरू किया गया हैं, तथा शेष 6 कार्यो पर शीघ्र ही कार्य प्रारंभ कर दिया जायेंगा।
अधि0अभि0 सिंचार्इ खंड द्वारा अवगत कराया कि उन्हें 48 कार्यो की अनुमति प्रदान की गयी हैं जिसमें 22 कार्य शुरू कर दियें गयें हैं शेष 28 कार्यो पर शीघ्र कार्यवाही शुरू कर दी जायेंगी। अधि0अभि0 पीएमजीएसवार्इ बागेश्वर ने अवगत कराया कि उन्हें 41 कार्यो की अनुमति प्रदान की गयी हैं जिनमें से 35 कार्य शुरू कर दियें गयें हैं, शेष 6 कार्यो पर कार्य जल्द शुरू कर दिया जायेंगा। अधि0 अभि0 जल संस्थान ने अवगत कराया कि उन्हें 39 कार्यो की अनुमति प्रदान की गयी हैं जिसमें से 31 कार्य शुरू कर दियें गयें हैं शेष 8 कार्यो पर कार्य शुरू कर दिया जायेंगा। अधि0अभि0 लोनिवि बागेश्वर ने अवगत कराया कि उन्हें 28 कार्यो की अनुमति प्रदान की गयी हैं जिसमें 17 कार्यो पर कार्य शुरू कर दिया गया हैं, शेष कार्यो पर कार्य जल्द ही प्रारंभ कर दिया जायेंगा। अधि0अभि0 लघु सिंचार्इ खंड बागेश्वर ने बताया कि उन्हें 44 कार्यो की अनुमति प्रदान की गयी हैं, जिसमें 30 कार्यो पर कार्य प्रारंभ किया जा चुका हैं, शेष 14 कार्यो पर कार्य जल्द शुरू कर दिया जायेंगा।
अधि0अभि0 पेयजल निगम द्वारा अवगत कराया कि उन्हें 8 कार्यो हेतु अनुमति प्रदान की गयी हैं जिस पर 7 कार्यो पर कार्य शुरू कर दिया गया हैं शेष एक कार्य पर कार्य जल्द ही शुरू कर दिया जायेंगा। जिला विकास अधिकारी ने जिलाधिकारी को अगवत कराया कि मनरेगा के अंतर्गत जनपद के सभी विकास खंडों में 257 मनरेगा के कार्य शुरू कर दियें गयें हैं। जिनमें अधिकतर कार्य जल संरक्षण एवं संवर्द्धन से संबंधित हैं।
बैठक में जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दियें हैं कि जिन कार्यदायी संस्थाओं को जिन कार्यो को करने हेतु अनुमति प्रदान की गयी हैं तथा अभी तक निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया हैं वे तत्काल निर्माण कार्य शुरू कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्रों में यदि निर्माण कार्य हेतु कार्य स्थल पर मजदूर व निर्माण सामाग्री उपलब्ध हैं तो ऐसे कार्यो को कराना सुनिश्चित करें। तथा इसमें सभी मजदूरों को मॉस्क, सेनेटार्इज उपलब्ध कराते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का कडार्इ से अनुपालन सुनिश्चित किया जाय।
बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी मंयक शेखर झॉ, मुख्य विकास अधिकारी डी0डी0 पंत, अपर जिलाधिकारी राहुल कुमार गोयल, जिला विकास अधिकारी के0एन0 तिवारी, अधि0 अभि0 लोनिवि बागेश्वर के0के0तिलारा, कपकोट संजय पांडे, पीएमजीएसवार्इ राजेन्द्र प्रसाद, अधि0 अभि0 विद्युत भाष्करानंद पांडे, जल निगम सी0पी0एस0 गंगवार, सिंचार्इ ए0के0 जैन, आर0डब्ल्यू0डी0 रमेश चन्द्रा, लघु सिंचार्इ नरेश कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी अरूण कुमार वर्मा, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल, अधि0अधि0 नगर पालिका राजदेव जायसी सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहें।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें