बागेश्वर- कोरोना संक्रमण के प्रभावी नियंत्रण हेतु जिला निगरानी समिति की बैठक
बागेश्वर 26 सितम्बर। उच्च न्यायालय के आदेशों के अनुपालन में कोरोना संक्रमण के प्रभावी नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु जनपद स्तर पर गठित जिला निगरानी समिति की बैठक जिला कार्यालय सभागार में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/सीनियर जज (सी0डी0) त्रिचा रावत की अध्यक्षता में आहूत की गयी, जिसमें जनपद में कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए कियें जा रहे उपायों एवं उसके लिए की गयी व्यवस्थाओ आदि के संबंध में जानकारी प्राप्त कर बिंदुवार चर्चा की गयी। बैठक में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बागेश्वर ने समिति के सदस्यों से उच्च न्यायालय के आदेशों के अनुपालन में कोरोना संक्रमण के बढते मामलों के मध्यनजर इसके प्रभावी नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए की जा रही व्यवस्थाओं एंव प्रयासों के संबंध में जानकारी चाही गयी।
उन्होने कहा कि कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार जनपद में आने वाले व्यक्तियो का डाटा तैयार कर उनके सैंपल लियें जाने तथा उन्हें क्वारंटीन कर उनकी कांउसलिंग करना अनिवार्य हैं। उन्होने कहा कि कोविंड केयर सेंटरों में सभी आवश्यक सुविधायें उपलब्ध कराते हुए मरीजों का बेहतर उपचार किया जाय तथा भीड-भाड वाले स्थानों में सोशल डिस्टेसिंग, मॉस्क पहनने तथा सेनेटाइजर का उपयोग करने जैसे पहलुओं का अनिवार्य रूप से अनुपालन कराया जाय। इसके साथ ही उन्होने कहा कि जनपद में सीमाओं में कडी निगरानी रखते हुए जनपद में प्रवेश करने वाले व्यक्तियों का अनिवार्य रूप से थर्मल स्क्रीनिंग करने तथा हाई रिस्क वाले क्षेत्रों से आने वाले व्यक्तियों एवं संक्रमित व्यक्तियों के संपर्क में आये व्यक्तियों के अनिवार्य रूप से कांटै्रक्ट ट्रेसिंग कर उनके भी सैंपल लियें जाय तथा होम आइसोलेशन में रह रहे लोगो का गाइडलाइन के अनुसार देख-रेख आदि के संबंध में भी जानकारी चाही गयी।
बैठक में उन्होने कहा कि कोरोना संक्रमण के बढते मामलों के मध्यनजर इसके रोकथाम एवं प्रभावी नियंत्रण के लिए सभी लोगो से अनिवार्य रूप से मॉस्क का उपयोग, सोशल डिस्टेसिंग का पालन तथा सेनेटाइजर का उपयोग कराने आदि पहलुओ पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता हैं तथा सभी से इसका कडाई से अनुपालन कराया जाय तभी हम कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने में सफल हो पायेगे। जिसके लिए सभी को जागरूक भी किया जाना आवश्यक हैं।

बैठक में अपर जिलाधिकारी हेमन्त कुमार वर्मा ने अवगत कराया कि जनपद में आने वाले व्यक्तियों का डाटा तैयार कर उनकी सैपलिंग कर गाइडलाइन के अनुसार उन्हें क्वारंटीन किया जा रहा है जिसके लिए जनपद में दो स्टेजिंग एरिया बनाये गये हैं। तथा कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के लिए नौ कोविंड केयर सेंटर बनायें गयें हैं जिनमें 504 बैंडों की व्यवस्था की गयी हैं इसके साथ ही जिला चिकित्सालय के ट्रामा सेंटर में कोंविड चिकित्सालय बनाया गया हैं जिसमें 25 बैंड उपलब्ध हैं सभी बैंडों में ऑक्सीजन की व्यवस्था उपलब्ध हैं। तथा कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के संपर्क में आये तथा हाई रिस्क क्षेत्र से आने वाले प्रत्येक व्यक्तियों की शत प्रतिशत सैंपलिंग की जा रही हैं। उन्होने कहा कि अब तक 16367 लोगो को सैंपल लिये जा चुकें हैं। जनपद में आने वाले प्रवासियों की निरन्तर निगरानी हेतु सीआरटी, बीआरटी सहित ग्राम निगरानी समिति का गठन किया गया हैं। उन्होने कहा कि जनपद में क्वांटीन कियें गयें लोगो के संपर्क हेतु कंट्रोल रूम स्थापित किया गया हैं जिसके माध्यम से लगातार सभी लोगो से संपर्क कर उनके स्वास्थ संबंधी जानकारी प्राप्त की जा रही हैं।
बैठक में अध्यक्ष बार एसोसिएशन गोविंन्द सिंह भण्डारी, उपजिलाधिकारी बागेश्वर राकेश चन्द्र तिवारी, कपकोट प्रमोद कुमार, काण्डा योगेन्द्र सिंह, गरूड जयवर्द्धन शर्मा, पुलिस उपाधीक्षक महेश जोशी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 वीके सक्सेना, जिला सेवायोजन अधिकारी शंकर बोरा, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें