बागेश्वर- कोरेंटीन सेंटर में प्रवासियों की समस्याओं से रूबरू हुए एडीएम
बागेश्वर 25 मई, 2020 । कोरोना वायरस संक्रमण के कारण बाहरी राज्यों से अपने जनपद में लौट रहें प्रवासियों को जिला प्रशासन द्वारा फैसिलीटी एवं संस्थागत क्वारंटीन सेंटर में क्वारंटीन हेतु भेजे जा रहें हैं। विगत दिनों महाराष्ट्र से आये प्रवासियों को कपकोट क्षेत्रान्तर्गत बनायें गयें संस्थागत क्वारंटीन सेंटर में भेजे गयें।

जिसमें क्वारंटीन कियें गयें प्रवासियों द्वारा शिकायत की गयी कि उन्हें संस्थागत क्वारंटीन सेंटर में खाने-पीने व रहने की उचित व्यवस्था नहीं की गयी हैं। उक्त शिकायत का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी रंजना राजगुरू ने अपर जिलाधिकारी राहुल कुमार गोयल को स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लेने के निर्देश दियें। जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में अपर जिलाधिकारी राहुल कुमार गोयल ने कपकोट में बनायें गयें संस्थागत क्वारंटीन सेंटर डिग्री कॉलेज कपकोट, कन्ट्रीवाइड पब्लिक स्कूल तथा विवेकानंद विद्यालय में बनायें गयें क्वारंटीन सेंटरों का निरीक्षण कर वहां क्वांरटीन कियें गयें प्रवासियों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना।
उन्होंने सोशल मीडिया से मिली शिकायत पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए नोडल अधिकारी क्वारंटीन सेंटर कपकोट रमेश चन्द्र मौर्या को कडे निर्देश जारी करते हुए कहा कि बाहर से आने वाले प्रवासियों को किसी प्रकार की समस्या न हों यह सुनिश्चित करना उनका मुख्य उद्देश्य हैं इस काम में हुर्इ लापरवाही हेतु उन्हें भविष्य के लिए कठोर चेतावनी देते हुए ऐसी पुनरावत्ति न हो इसके लिए कडे निर्देश जारी कियें गयें। साथ टैंट प्रबंधक जिनके द्वारा विभिन्न व्यवस्थायें की जा रही हैं को कडे निर्देश जारी करते हुए कहा कि उन्हे जो जिम्मेदारी सौपी गयी हैं उसमें गुणवत्तायुक्त रूप में सभी आवश्यक सुविधायें उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें जिसमें किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।
अपर जिलाधिकारी राहुल कुमार गोयल ने संस्थागत क्वारंटीन सेंटर में क्वारंटीन कियें गयें सभी प्रवासियेां को आश्वस्त किया कि जिला प्रशासन कोरोना संक्रमण के रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए मुस्तैदी के साथ कार्य कर रहा हैं, तथा बाहरी राज्यों से आ रहें प्रवासियों के समुचित व्यवस्था मुहैया कराने के लिए कार्य कर रहा हैं। उन्होंने कहा कि उनकी जो भी समस्यायें हैं उनके द्वारा सुन लिया गया हैं तथा उनकी समस्याओं का निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दियें गयें हैं।

उन्होंने संस्थागत क्वारंटीन सेंटर में रह रहें प्रवासियों से अपेक्षा की हैं कि वे जिला प्रशासन का पूर्ण सहयोग करें तथा सभी प्रवासी क्वारंटीन सेंटर में सोशल डिस्टेसिंग का अनुपालन करना सुनिश्चित करें तथा सभी लोंग मॉस्क एवं सेनेटार्इज का अनिवार्य रूप से उपयोग करें तथा किसी प्रकार की कोर्इ अफवाह न फैलायें ऐसा करने वाले के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही अमल में लायी जायेंगी।
निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी ने खाने-पीने सहित अन्य व्यवस्थायें दूरस्थ पायी। निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी कपकोट प्रमोद कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी अरूण कुमार वर्मा, नायब तहसीलदार पूजा शर्मा सहित संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहें।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें