बागेश्वर- ऐतिहासिक उत्तरायणी मेला कोरोना काल में इस तरह होगा आयोजित , रूपरेखा तय
बागेश्वर 05 दिसंबर। बागेश्वर एवं कपकोट में आयोजित होने वाला धार्मिक,पौराणिक एवं ऐतिहासिक उत्तरायणी मेला-2021 के आयोजन की रूपरेखा के संबंध में जिलाधिकारी विनीत कुमार की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में बैठक आयोजित की गयी, जिसमें उपाध्यक्ष जिला पंचायत बागेश्वर नवीन परिहार, अध्यक्ष नगर पालिका बागेश्वर सुरेश खेतवाल, नगर पंचायत कपकोट गोविन्द सिंह बिष्ट, ब्लॉक प्रमुख कपकोट गोविन्द सिंह दानू सहित वरिष्ठ नागरिक एवं जनप्रतिनिधि व जिला स्तरीय अधिकारियों ने प्रतिभाग किया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी विनीत कुमार ने कहा कि वर्तमान समय में कोरोना संक्रमण के चलते जो भी धार्मिक गतिविधियां संचालित की जानी हैं वे स्वास्थ मंत्रालय भारत सरकार के दिशा निर्देशों के अनुसार ही किये जाने हैं। जिसमें सभी नियमों का कडाई से पालन किया जाना अनिवार्य है।
बैठक में सर्वसमिति से तय किया गया कि कोविड-19 के कारण इस बार का उत्तरायणी मेला विगत वर्षो की भांति उस भव्य स्वरूप में आयोजित नहीं होगा इसमें केवल धार्मिक अनुष्ठान के साथ गंगा स्नान व जनेऊ संस्कार ही चिन्हित स्थानों पर ही किये जा सकेगे। तथा तय हुआ कि इस बार मेले में कोई भी सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं व्यापारिक गतिविधियां तथा विकास प्रदर्शनी स्टॉल आदि नहीं लगायें जायेगे। बैठक में जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दियें कि उत्तरायणी मेले में आयोजित होने वाले धार्मिक अनुष्ठान के लिए सभी व्यापक व्यवस्थायें समय से सुनिश्चित की जाय। उन्होने सभी घाटों की साफ-सफाई व्यवस्था एवं अस्थाई शौचालय की व्यवस्था करने हेतु नगर पालिका व नगर पंचायत को समय से करने के निर्देश दियें। उत्तरायणी मेले के अवसर पर मुख्य चौराहों/मार्गो पर स्थान चिन्हित कर वहां से आने वाले लोगो की थर्मल स्क्रींनिंग करने, उन्हें अनिवार्य रूप से मॉस्क एवं सोशल डिस्टेसिंग का पालन कराने, सैनेटाइजेशन तथा हाथ धोने के लिए व्यवस्था के लिए पूरा प्लांन तैयार करने के लिए मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में कमेटी गठन करने के निर्देश दियें। उन्होने नगर पालिका को सभी प्रमुख स्थानों/शौचालयों को सैनेटाइजेशन करने के भी निर्देश दियें। इसके साथ ही जल संस्थान को मुख्य स्थानों पर पेयजल आपूर्ति सुचारू करने के निर्देश दियें।

उन्होने कहा कि मेले में मंदिरों एवं मुख्य चौराहो/स्थानों में लाईटिंग व्यवस्था सुनिश्चित की जाय। इसके साथ ही मुख्य स्थानों एवं चौराहों पर अलाव जलाने की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाय। उन्होने पुलिस विभाग को भी निर्देश दियें कि शांति एवं यातायात व्यवस्था बनायें रखने के लिए बेहतर एक्शन प्लांन तैयार करने को कहा तथा ड्यूटी में लगने वाले पुलिस कार्मिकों की बाहर से मगवाने की आवश्यकता है तो उसके लिए समय से डिमांड की जाय। जिलाधिकारी ने बैठक में उपसिथत सभी जनप्रतिनिधियों से अपेक्षा की हैं कि मेले मे आने वाले लोगो को जागरूक करने के लिए सभी का सहयेाग जरूरी है, इसलिए वे भी अपने स्तर से आने वाले लोगो को सोशल डिस्टेसिंग, मॉस्क का प्रयेाग करने तथा सैनेटाइजेशन का उपयोग करने को प्रेरित करें। उन्होने व्यापार मंडल से अपेक्षा की कि यदि किसी व्यक्ति द्वारा मॉस्क का प्रयोग नहीं किया हैं तो उसे मॉस्क नहीं तो सामान नहीं बाते बतलायी जाय। इसी प्रकार पेट्रोल पंपो सहित अन्य प्रतिष्ठानों में भी इस प्रकार की व्यवस्था की जाय, तभी हम सभी के सहयोग से कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने में सफल हो पायेगे। इसके साथ ही उन्होने सभी टैक्सी यूनियन के साथ बैठक कर कोरोना संक्रमण के गाईडलाईन के बारे में जानकारी उपलब्ध कराने को कहा।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डी0डी0पंत, प्रभारी अपर जिलाधिकारी/उपजिलाधिकारी काण्डा राकेश चन्द्र तिवारी, बागेश्वर योगन्द्र सिंह, कपकोट प्रमोद कुमार, अधि0अधि0 नगर पालिका राजेदव जायसी, अधि0अभि0 पेयजल निगम सीपीएस गंगवार, कोतवाल डी0आर0वर्मा, तहसीलदार नवाजिश खलीक, पूर्व अध्यक्ष जिला पंचायत विक्रम शाही, अध्यक्ष व्यापार मंडल हरीश सोनी, वरिष्ठ नागरिक रणजीत सिंह बोरा, इन्द्र सिंह परिहार, दलीप सिंह खेतवाल, गोविन्द सिंह भण्डारी, बाला दत्त तिवारी सहित नगर पालिका के सभासद व जनपद स्तरीय अधिकारी मौजूद रहें।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें