बागेश्वर- आज 17 बसों में सवार होकर 454 प्रवासी पहुंचे अपने वतन
बागेश्वर 12 मई, 2020 । इंसीडेण्ट कमाण्डर बिलौना बस अड्डा बागेश्वर ने अवगत कराया हैं कि सूरत गुजरात से ट्रेन के माध्यम से काठगोदाम पहुंचे 1200 यात्रियों में से जनपद बागेश्वर के 370 यात्री थें, जिन्हें हल्द्वानी से उत्तराखंड परिवहन निगम की 13 बसों से स्टेजिंग एरिया बिलौना बस अड्डे में पहुंच गयें हैं। इसके अलावा 04 के0एम0ओ0यू0 बसों के माध्यम से 47 यात्री जयपुर राजस्थान तथा 37 यात्री पंजाब से आयें हैं।
इस प्रकार आज अपरान्हन 02.00 बजे तक 454 यात्री स्टेजिंग एरिया बिलौना में पहुंच चुकें हैं।
जिनका स्वास्थ परीक्षण व थर्मल स्क्रीनिंग के साथ-साथ उनका डाटा तैयार किया जा रहा हैं। जनपद में पहुंचने पर इन यात्रियों को जिला प्रशासन की ओर से लंच पैकेट, पानी की बोतल के साथ-साथ छोटे बच्चों के लिए दूध भी उपलब्ध कराया जा रहा हैं। स्वास्थ परीक्षण एवं डाटा तैयार करने के उपरान्त उन्हें होम क्वांरटीन के लिए उकने गन्तव्य को रवाना किया जा रहा हैं। कोरोना वायरस संक्रमण के रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए पूरे भारत में कियें गयें लॉकडाउन अवधि में बाहरी राज्यों से अपने जनपद में आने वाले प्रवासियों के लिए राज्य सरकार के दिशा निर्देशों के अनुरूप जिला प्रशासन द्वारा मुस्तैदी से कार्य किया जा रहा हैं, जिसके सफल क्रियान्वयन के लिए जिलाधिकारी रंजना राजगुरू ने कर्इ टीमों का गठन किया हैं, जो बाहरी राज्यों से जनपद में आने वाले प्रवासियों के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित कर रही हैं।
जिलाधिकारी ने कोरोना वायरस संक्रमण के रोकथाम एवं बचाव के लिए गठित टीमों को पूर्व में ही निर्देश दियें गयें हैं कि उन्हें जो जिम्मेदारी दी गयी हैं वह अपनी जिम्मेदारी को निवर्हन गंभीरता के साथ करना सुनिश्चित करें तथा जनपद में आने प्रवासियों को यह भी सुनिश्चित कराया जाय कि उन्हें जो 14 दिनों के लिए होम क्वारंटीन के लिए भेजा जा रहा हैं इसका अनुपालन अनिवार्य रूप से हो तथा उन्हें यह सुनिश्चित कराया जाय कि यदि किसी व्यक्ति द्वारा होम क्वारंटीन का अनुपालन नहीं किया जाता हैं, तो उसके विरूद्ध आवश्यक कार्रवार्इ सुनिश्चित की जायेगी, इस संबंध में सभी व्यक्तियों आवश्यक जानकारी दी जाय।
गौरतलब हैं कि लॉकडाउन अवधि में बाहरी राज्य उत्तर पद्रेश, दिल्ली, राजस्थान, महाराष्ट, हरियाणा,पंजाब, मध्य प्रेदश, हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ, उडीसा, गुजरात तथा तमिलनाडु आदि राज्यों से कुल 2209 तथा राज्य के विभिन्न जनपदों से 1357 प्रवासियों जनपद में पहुंच चुकें।
जिसमें एतियात के तौर पर 06 लोंगो को जिला चिकित्सालय बागेश्वर के आइशोलेसन वार्ड तथा 22 व्यक्तियों को पर्यटन आवाास गृह में संस्थागत क्वारंटीन सेंटर में क्वारंटीन किया गया हैं, तथा शेष व्यक्तियों को होम क्वारंटीन हेतु उनके गन्तव्य के लिए भेजे गयें हैं।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें