प्रवासी हमारे पारिवारिक सदस्य ,प्रत्येक नागरिक को बचाना पहली प्राथमिकता- अजय भट्ट
हल्द्वानी। नैनीताल-उधमसिंह नगर लोकसभा क्षेत्र के सांसद अजय भट्ट ने सर्किट हाउस मे अधिकारियों के साथ कोविड-19 सम्बन्धित समीक्षा करते हुये कहा कि प्रदेश व जनपदों में प्रवासियों की आवक बढ रही है, इसलिए कोरोना पाॅजेटिव केस भी बढ रहे है। उन्होनेे कहा हमें सभी को बचाना है तथा कोरोना को भगाना है। उन्होने कहा हमें कोरोना से बचाव के साथ ही कार्य भी करना है इसलिए आपस मे मिलजुल कर कार्य करें।
उन्होने कहा बाहर से आने वाले प्रवासी हमारे परिवार के ही लोग है इसलिए हमें बीमारी से धृणा करनी चाहिए बीमार से नही। हमें बाहर से आने वाले प्रवासियो का पूर्ण सहयोग करना चाहिए। उन्होने सुशीला तिवारी चिकित्सालय को कोविड चिकित्सालय बनाने की अच्छी पहल की सराहना की।
सांसद श्री भटट ने बाहर से आने वाले प्रवासियों से अपील की है कि वे कोरेन्टीन के नियमों का अनिवार्य रूप से पालन करें, नियम तोडने वालों से सख्ती से निपटने के भी निर्देश अधिकारियों को दिये। उन्होने जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग व अन्य विभागीय अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा इस आपदा दौर मे किये जा रहे कार्यो की सराहना करते हुये उनकी भूरी-भूरी प्रशंसा की।
उन्होने कहा कि सरकार की पहली प्राथमिकता प्रत्येक आम नागरिक को बचाने की है। उन्होने अब तक राशन सामग्री वितरण, पेंशन वितरण, श्रमिकों को सरकार द्वारा मिलने वाली राहत राशि, अब तक किये गये होम क्वारंटीन, बाहर से कुल कितने प्रवासी ने जनपद में प्रवेश किया, रिलीफ कैम्पो की संख्या, क्वारंटीन फैसेलिटी, बीपीएल,एपीएल राशन कोर्डो आदि की विस्तृत जानकारी ली। उन्होने जिनके राशन कार्ड अभी तक ऑनलाइन नही हैं उन्हे ऑनलाइन कराने के निर्देश जिला पूर्ति अधिकारी को दिये तथा तब तक उन परिवारों को जिनके राशन कार्ड ऑनलाइन नही है उन्हे राशन किट वितरित करने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी श्री सविन बंसल बताया कि बाहर से आने वाले लोगो का स्वास्थ विभाग द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण करने के उपरान्त ही जनपद में अभी तक 16904 से अधिक प्रवासी लोग जनपद मे आ चुके हैै जिनमें से 1078 के रैण्डम सैम्पल लिये गये है।
उन्होने जनपद में प्रवासियों के सर्वलांस, स्कैनिंग,स्वास्थ्य परीक्षण एवं कोरेन्टीन पर नजर रखने हेतु जनपद में 27 आईडीएसपी टीमें, 84 वीआरटी, 126 सीआरटी, 30 आरआरटी की टीमे लगाई गई है जो सत्त निगरानी कर रही है। श्री बंसल ने बताया कि एसटीएच को कोविड चिकित्सालय बनाया गया है चिकित्सालय मे 337 बैड आईसीयू, 220 बैड कोरोना पाॅजेटिव हेतु, 85 आईसोलेशन बैड तथा 35 बैड वेंटिलेटर हेतु बनाये गये है। वर्तमान समय मे एसटीएच मे 48 कोरोना पाॅजेटिव का ईलाज चल रहा है 42 संदिग्ध भर्ती है। उन्होने बताया की कोरोना महामारी के दौरान गम्भीर बीमारी उपचार हेतु 6 प्राइवेट चिकित्सालय भी अधिगृहित किये गये है, जिनमें सरकारी अथवा आयुष्मान दरों पर ही ईलाज किया जा रहा है अभी तक 20 गम्भीर बीमारी से ग्रसित लोगो का ईलाज किया जा चुका है। जनपद में 121 कोरेन्टीन सेंटर शहरीय व ग्रामीण इलाको मे संचालित है।
जिलाधिकारी ने बताया कि 32 हजार 800 सौ 53 पंजीकृत श्रमिकों को दो-दो हजार रूपये सहायता के रूप में दी गयी है तथा 15 हजार 100 लोगों को उज्जवला गैस संयोजन रिफिलिंग की धनराशि उनके खाते मेे दी गई है। उन्होने बताया कि लाकडाउन दौरान निराश्रित पशुओं को चारा आदि की व्यवस्था के लिए 17 लाख की धनराशि पूर्व में दी जा चुकी है। जनपद में अभी तक निराश्रित, गरीब लोगों को 37 हजार 700 सौ 30 निशुल्क राशन किट वितरित की जा चुकी है। बैठक में प्रतिनिधि नेता प्रतिपक्ष के अलावा अन्य विधायकों के प्रतिनिधियो ने द्वारा अनेक सुझाव दिये।
.
बैठक मे अध्यक्ष जिला पंचायत बेला तोलिया, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट ,विधायक नवीन दुम्का, मेयर डा0 जोगेन्द्रपाल सिह रौतेला, दर्जा मंत्री प्रकाश हर्बोला, बहादुर सिह बिष्ट, अध्यक्ष मण्डी परिषद गजराज बिष्ट, नेता प्रतिपक्ष/विधायक डा0 इन्दिरा हृदयेश के प्रतिनिधि जीवन सिह कार्की, विधायक बंशीधर भगत के प्रतिनिधि विकास भगत, सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मण खाती ,विधायक रामसिह कैडा के प्रतिनिधि ब्लाक प्रमुख कमलेश कैडा, सभापति मण्डी मनोज साह, मीडिया प्रभारी तरूण बंसल के अलावा चतुर सिह बोरा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मीणा, सीएमओ डा0 भारती राणा, प्रधानाचार्य राजकीय मेेडिकल कालेज डा0 सीपी भैसोडा,नगर आयुक्त सीएस मार्तोलिया सहित अनेक अधिकारी मौजूद थे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें