पिथौरागढ़:- लाखों रुपए की अवैध शराब के साथ चार तस्कर गिरफ्तार
लाखों रुपए की शराब के साथ चार गिरफ्तार
पिथौरागढ़। सीमांत जिले के बेरीनाग थाना क्षेत्र में पुलिस ने आज अंग्रेजी शराब की 238 पेटी बरामद की। बरामद शराब की कीमत पन्द्रह लाख रुपये आंकी जा रही है। पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार पुलिस टीम ने तड़के तीन बजे चौकोड़ी बैरियर के निकट वाहन जांच के दौरान दो पिकप वाहनों की तलाशी ली। इस दौरान अंग्रेजी शराब की 238 पेटी बरामद की।
बताया कि बरामद शराब की अनुमानित कीमत पन्द्रह लाख रुपये आंकी गयी है।
इस सिलसिले में गौरव सिंह, दिनेश सिंह, बलवीर सिंह और पूरन सिंह को गिरफ्तार किया गया है।
प्रभारी ने बताया कि पिकप वाहन संख्या यूके 07सीबी-3829 एवं यूके 04सीबी-3165 से क्रमश: 120 व 118 पेटी बरामद की गयीं।
आरोपी गौरव व दिनेश अल्मोड़ा जिले के रहने वाले हैं जबकि बलवीर व पूरन पिथौरागढ़ जिले के बेरीनाग में गणांई के निवासी हैं। पुलिस ने आबकारी अधिनियम की धारा- 60/72, आपदा प्रबन्धन अधिनियम की धारा 51(बी) व 2/3 महामारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है और शराब तस्करी में प्रयुक्त वाहनों को भी जब्त कर लिया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें