पिथौरागढ़ में बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओ अभियान, जिला प्रशासन ने आठ स्थानों पर लगाए बोर्ड
पिथौरागढ़। जिला मुख्यालय अंतर्गत विभिन्न स्थानों में विद्यालय, कॉलेज ,कोचिंग सहित अन्य जगहों में जाने वाली बालिकाओं के साथ किसी भी प्रकार का दुर्व्यवहार जैसी घटना,छेड़छाड़, अभद्र व अश्लील टिप्पणी की है तो उस स्थान का नाम, समय अंकित करने हेतु बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के अंतर्गत जिला मुख्यालय के विभिन्न 8 स्थानों में बोर्ड लगाए जा रहे हैं, इन बोर्डों में दर्ज शिकायतों के संबंध में एक सर्वे कर जिन स्थानों में इस प्रकार की घटनाएं घटित हो रही हो उन स्थानों में पुलिस गस्त बड़ाई जाएगी।
शनिवार को मुख्य विकास अधिकारी वन्दना द्वारा जीआईसी रोड
निकट क्वांटम से बोर्ड स्थापित कर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के अंतर्गत इस अभियान की शुरुआत की गई ।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि जिला मुख्यालय के कुल आठ स्थानों, क्वांटम इंस्टिट्यूट, एसआईटी कॉलेज,नगर पालिका,अपटेक चौराहा, सिल्थाम, दुर्गा लाइब्रेरी टकाना,डिग्री कॉलेज, सिमलगैर बाजार में यह बोर्ड लगाए जा रहे हैं,जिनमें कोई भी लड़की जिसके साथ ऐसी घटना हुई हो जिसमें उसे किसी प्रकार के भद्दे कमेंट किए हों, छेड़खानी की हो,या किसी भी प्रकार का उत्पीड़न किया हो वह बोर्ड में उस घटित घटना के स्थान का नाम व समय लिख सकते है,14 दिन के पश्चात 24 जनवरी बालिका दिवस को इन सभी बोर्डों को एकत्रित कर ऐसे स्थानों को चिह्नित किया जाएगा ,जहां पर इस प्रकार की घटना घटित हुई हो। इसके उपरांत उक्त सूची पुलिस अधीक्षक को उपलब्ध कराई जाएगी ताकि इन स्थानों में पुलिस गश्त बड़ाई जाएगी और ऐसे लोगों को चिह्नित कर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।उन्होंने कहा कि इससे बालिकाओं की सुरक्षा भी बढ़ेगी।उन्होंने इस मौके पर जिला कार्यक्रम अधिकारी संजय गौरव को अन्य सभी स्थानों में तत्काल बोर्ड स्थापित करने के निर्देश दिए गए।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें