पिथौरागढ़ :कोविड-19 रोकथाम व बचाव पर कार्यशाला
पिथौरागढ़, 23 अप्रैल। कोरोना वायरस (covid-19) के तहत जिले में आवश्यकीय मेडिकल सुविधाओं के साथ ही इसके संक्रमण की रोकथाम, बचाव के संबंध में गुरुवार को जिला पंचायत सभागार में सोशियल डिस्टेंसिंग बनाकर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला में जिले के सभी सभी स्वास्थ्य केंद्रों के चिकित्सा अधिकारी के साथ ही कोविड-19 हेतु विभिन्न व्यवस्थाओं में तैनात सभी नोडल एवं प्रभारी अधिकारी उपस्थित रहे।
प्रशिक्षण कार्यशाला में सभी अधिकारियों को कोविड-19 के अंतर्गत सम्पन्न विभिन्न प्रक्रिया,सावधानियां के साथ ही जिले में इस हेतु की गई तैयारियां के बारे में जानकारी दी गई।
प्रशिक्षण कार्यशाला में उपस्थित जिलाधिकारी डॉ विजय कुमार जोगदण्डे ने सभी अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि, इस महामारी से बचाव हेतु जिले में वर्तमान तक इससे जुड़े सभी अधिकारियों, चिकित्सा कर्मियों तथा अन्य विभागों के कर्मचारियों के साथ ही पुलिस सुरक्षा बल द्वारा जो भी कार्य किया गया है वह सराहनीय है,भविष्य में भी वह इसी प्रकार आपसी समन्वय स्थापित कर कोरोना संक्रमण की रोकथाम व इसे समाप्त करने में सहयोग प्रदान करते हुए कार्य करें।
जिलाधिकारी ने इस कार्य में लगे सभी ब्यक्तियों, विशेष रूप से मेडिकल स्टाफ से कहा कि वह अपनी सुरक्षा का भी विशेष ख्याल रखें, इस हेतु सावधानी बरतते हुए जारी गाइड लाइन का अनुपालन करें। स्वयं को भी सुरक्षित रखें।
जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि कोविड-19 को लेकर भारत सरकार की गाइड लाइन के अनुसार पिथौरागढ़ जनपद में मानक के अनुसार बेहतर तैयारी व सुविधाएं हैं। जिसमें 96 अतिरिक्त आइसोलेशन बेड के साथ ही आवश्यक चिकित्सा सामग्री भी क्रय कर ली गई। उन्होंने चिकित्सा अधिकारियों से कहा कि हमारे पास जो भी चिकित्सा सामग्री व संशाधन उपलब्ध हैं उनका अनावश्यक उपयोग न किया जाय, जब आवश्यकता हो तभी उनका उपयोग किया जाय।
उन्होंने कहा कि कोविड-19 को लेकर जिले में आवश्यक कार्यों को दो भागों में बाटा गया है जिसमें चिकित्सा व्यवस्था व अन्य आवश्यकीय ब्यवस्था सामिल है।
कार्यशाला में कोविड-19 के जिला नोडल अधिकारी डॉ राजेश ढकरियाल ने कोविड के संबन्ध में भारत सरकार द्वारा जारी विभिन्न आदेशों के साथ ही चिकित्सा संबंधी विभिन्न जानकारी देते हुए विभिन्न शंकाओं का समाधान किया गया।उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी भारत सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन का अनुपालन कर कार्य करें।
कार्यशाला में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ उषा गुंज्याल, प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक जिला चिकित्सालय एच एस खड़ायत, नोडल अधिकारी कोरंटीन सेंटर उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ पंकज जोशी ,सहायक नोडल वरिष्ठ परियोजना अधिकारी अखिलेश शर्मा समेत सभी एम ओ आई सी व नोडल व प्रभारी अधिकारी कोविड-19 उपस्थित रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें