पिथौरागढ़: बलुवाकोट से लापता नाबालिग लालकुआं से बरामद, दो गिरफ्तार
सीमांत क्षेत्र बलुवाकोट से स्कूल जाते समय लापता हुई थी नाबालिक,
दो युवक गिरफ्तार ,पोस्को एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत -छात्रा को परिजनों को सौंपा
पिथौरागढ़। उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जनपद पुलिस को बड़ी सफलता मिली।
सीमांत क्षेत्र बलुवाकोट से दस दिन पहले से लापता नाबालिग छात्रा को पुलिस ने थाना लालकुआं क्षेत्र के हल्दूचौड से बरामद कर लिया है। नाबालिग को भगा ले जाने वाले दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों के खिलाफ पाक्सो, एससी-एसटी सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। बीती 21 जनवरी को बलुवाकोट क्षेत्र की नाबालिग छात्रा घर से स्कूल के लिए निकली, लेकिन वापस नहीं लौटी। तमाम जगह खोजबीन करने के बाद कोई सुराग न मिलने पर परिजनों 28 जनवरी को गुमशुदगी दर्ज कराई थी।
पुलिस अधीक्षक सुखबीर सिंह ने मामले की गंभीरता को देखते हुए उपनिरीक्षक बसंत लाल, प्रियंका इजराल, कांस्टेबल बलवंत सिंह और माया बिष्ट की टीम गठित कर छात्रा का पता लगाने के निर्देश दिए। टीम ने सुराग लगाकर छात्रा के हल्दूचौड़ हल्द्वानी में होने का पता लगा लिया। वहां पहुंची टीम ने अजय दुम्का के घर हल्दुचौड से बरामद कर लिया। पुलिस आरोपित अजय दुम्का, उसके साथी प्रदीप सिंह रावत और छात्रा को लेकर बलुवाकोट पहुंची। दोनों युवकों के खिलाफ धारा 363, 366, 376, पाक्सो अधिनियम और एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। छात्रा को परिजनों को सौंप दिया गया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें