नैनीताल:-से.नि. कर्नल मुनगली को महाराष्ट्र के राज्यपाल ने भेजा शुभकामना संदेश
नैनीताल:-श्री ग्वेलज्यू मन्दिर समिति पुटगांव के मुख्य संरक्षक एवं कुमाऊँ मित्र मण्डल परिवार पुणे, महाराष्ट्र के संरक्षक सेवा निवृत्त कर्नल गिरिजा शंकर मुनगली को कोरोना वैश्विक महामारी के दौर में अनेकों सामाजिक व सामुदायिक समस्याओं को निपटाने हेतु कार्य कर उत्कृष्ट मानवीय सेवाओं के लिए महामहिम राज्यपाल महाराष्ट्र भगत सिंह कोश्यारी द्वारा शुभकामना संदेश राजभवन से प्रेषित किया है।
श्री मुनगली कैन्ट एरिया तल्लीताल नैनीताल, एवं मुनगली गार्डन हल्द्वानी के मूल निवासी हैं जो वर्तमान समय में पुणे में व्यवसाय एवं निवास करते हैं।

श्री मुनगली एन0डी0ए0 पुणे में सेवा दे चुके हैं तथा कोरोना वैश्विक महामारी क ेचलते लॉकडाउन के दौर में उनके द्वारा उत्तराखण्ड राज्य के फंसे लोगों की घर वापसी में मदद की तथा गरीब, दुर्बल व असहाय बेरोजगार लोगों को खाने-पीने का सामान, संक्रमण से बचाव का सामान व अन्य राहत सामग्री वितरण की।
उनके द्वारा निस्वार्थ भाव से किये गये कार्य के लिए मां पीताम्बरा के अनन्य भक्त सत्य साधक श्री विजेन्द्र पाण्डे गुरुजी ,उत्तराखण्ड ग्वालसेवा संगठन के संस्थापक अधिवक्ता पंकज कुलौरा, ग्वालसेवा फाउंडेशन के निदेशक हेमंत कुमार सिंह बोरा व बच्ची सिंह बिष्ट, होटल एसोशियेशन के दिग्विजय सिंह बिष्ट, अधिवक्ता मनीष जोशी, विनोद जोशी, दीपक रूवाली, योगेश भोला, हरेन्द्र पडियार, ग्वेलज्यू मन्दिर समिति के अनिल मुनगली, बच्चीसिंह कुलौरा,गणेश कुलौरा,रामदत्त पनेरू,जीवन सिंह, भीम सिंह, यशवंत सिंह, रमाकान्त पन्त, आदि लोगों ने शुभकामनाएं दी हैं।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें