नैनीताल/लालकुआं- तेज अंधड़ व तूफान में उड़े गरीबों के आशियाने , जनजीवन अस्त व्यस्त
नैनीताल ,10 मई 2020 । रविवार दोपहर आए तेज अंधड़ एंव मूसलाधार बरसात ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया।
तेज अंधड़ व बारिश के चलते कई बरसों से माल रोड की शोभा बढ़ा रहे पुराने पेड़ भी धराशाई हो गए।
जैसे ही कुछ बरसात हल्की हुई तो प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए पेडो को काटकर हटवा दिया जिससे कुछ देर के लिए वाहनों का आनाजाना बन्द रहा।

जबकि कभी इसी मालरोड में मई माह में गाडीयों का जमावड़ा लगा रहता था आज यहाँ कुछ हीं गाड़ी दिखाई दे रही है । मई माह में नैनीताल शहर पर्यटकों से भरा रहता था। कोरोना वायरस संक्रमण ने सारे होटल को वीरान कर दिया है। इस गर्मियों के सीजन में ठंड जाने का नाम नही ले रही है।

अंधड में उड़े दर्जनों आवासीय छप्पर व गौशालाएं
जनजीवन अस्त-व्यस्त , जड़ों से उखड़े पेड़, विधुत लाइनें क्षतिग्रस्त ,क्षेत्र में किसानों को भारी नुकसान
लालकुआं। रविवार की दोपहर आए भीषण अंधड के चलते क्षेत्र में भारी नुकसान की खबर है। आंधी तूफान और बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त होने के साथ ही अनेक पेड़ धराशाई हो गए वहीं दर्जनों लोगों की आवासीय झोपड़ी , छप्पर व गौशालाएं पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। कई जगह विद्युत लाइनें क्षतिग्रस्त होने के चलते क्षेत्र में विद्युत की आपूर्ति ठप है। बुधवार की दोपहर अचानक समूचा क्षेत्र अंधकार में डूब गया देखते ही देखते तेज आंधी तूफान आने लगा , जनजीवन अस्त व्यस्त होने के साथ ही लोग घरों में दुबक गए। करीब 1 घंटे तक चले तेज अंधड़ के चलते यहां लालकुआं ,बिंदूखत्ता ,बरेली रोड ,गौलापार ,चोरगलिया से भारी नुकसान की खबर आ रही है क्षेत्र की मलिन बस्तियां बंगाली कॉलोनी नगीना कॉलोनी के अलावा ग्रामीण क्षेत्र बिंदुखत्ता में भी अनेक लोगों के छप्पर व गौशालाएं तेज अंधड़ की चपेट में आकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।

जबरदस्त अंधड़ के चलते लालकुआं और बिन्दुखत्ता के कई स्थानों में पेड़ टूट गये। जबकि कई कच्चे घरों की छतें उड़ गयी। जिससे लोगों का भारी नुकसान हुआ है। अंधड़ आने के चलते क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति देर शाम तक ठप रही।
रविवार की दोपहर मौसम अचानक बिगड़ गया। और तेज हवा के साथ बरसात और ओलावृष्टि शुरू हुई। तथा देखते ही देखते हवा तीव्र गति के साथ चलने लगी। और उसने अंधड़ का रूप ले लिया। उक्त अंधड़ से बिंदुखत्ता क्षेत्र में कई गौशालाओं की छत उड़ गई। जबकि कई कच्चे घर भी क्षतिग्रस्त हो गये। वहीं बिंदुखत्ता व लालकुआ नगर से लगी नगीना कॉलोनी, 25 एकड़ झोपड़पट्टी, वीआईपी गेट कॉलोनी, वर्मा कॉलोनी सहित छोटी-छोटी बस्तियों में भी लोगों को भारी नुकसान पहुंचा है। तेज अंधड़ के चलते नगर की विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। कोतवाली तिराहे समेत नगर के कई क्षेत्रों में पेड़ टूट गये। जिससे विद्युत लाइनें क्षतिग्रस्त हो गई।

देर शाम तक विद्युत कर्मी लाइनों को दुरुस्त करने में लगे हुए थे। उक्त अंधड़ से बिंदुखत्ता सहित बरेली रोड क्षेत्र में किसानों को भारी नुकसान पहुंचा है।
इधर गौलापार के ग्राम सभा सुंदरपुर रैक्वाल कालीपुर गांव में मदन राम की गौशाला पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है ,मानपुर में नवीन पलडिया घर की छत की सीमेंट की चादर टूट गई है मानपुर क्षेत्र में ही जगह-जगह पेड़ गिर कर नीचे आ गए हैं जिससे बिजली लाइनों को बहुत नुकसान पहुंचा है भगवतपुर के इंदल राम की झोपड़ी उड़ गई जिससे उनका राशन सब भीग गया है

ग्राम पंचायत में जगह-जगह पेड़ों से नुकसान बिजली के खंभों को हुआ है ग्राम कालीपुर पोखरिया में महेश चंद्र पांडे और हरीश चंद्र पांडे का आवासीय टीनशेड पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है।

ग्राम प्रधान उमा रैक्वाल और समाजसेवी नीरज रैक्वाल ने क्षेत्र में आंधी तूफान के चलते हुए नुकसान का मौका मुआयना किया तथा शासन प्रशासन से पीड़ितों को मुआवजा देने की मांग की है।




सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें