नैनीताल: महिला अधिवक्ता ने सीनियर पर लगाया दुष्कर्म का आरोप
नैनीताल। अल्मोड़ा जनपद निवासी एक महिला अधिवक्ता ने अपने सीनियर अधिवक्ता पर शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने का सनसनीखेज आरोप लगाया है। पुलिस ने दोनों को बुलाकर दो दिन में मामला सुलझाने को कहा है। यदि बातचीत से हल न निकला तो मुकदमा दर्ज होगा।
मिली जानकारी के मुताबिक अल्मोड़ा जिले के दूर गांव निवासी महिला अधिवक्ता का आरोप है कि वह अपने जिस सीनियर अधिवक्ता के साथ प्रैक्टिस करती थी उसने चार साल पहले शादी करने का प्रस्ताव दिया था। इसके बाद इस अधिवक्ता ने कई बार उससे शारीरिक संबंध बनाए। अब वह शादी से मुकर रहा है। शादी के लिए कहने पर उसने उससे मारपीट भी की है। इस पर पूछे जाने पर मल्लीताल कोतवाली के एसएसआई कश्मीर सिंह ने बताया कि आरोपित से दो दिन में आपसी सुलह से मामला सुलझाने को कहा गया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें