नैनीताल:-डीएम का एक वर्ष का कार्यकाल-बेमिसाल
नैनीताल। युवा आईएएस अफसर सविन बंसल को नैनीताल जिलाधिकारी का चार्ज संभालें आज एक वर्ष पूर्ण हुआ। 1 वर्ष के भीतर उनके द्वारा जिले में किए गए अभूतपूर्व कार्यों के दृष्टिगत एक साल बेमिसाल कहना अतिशयोक्ति नहीं होगी। क्षेत्र के तमाम जन संगठनों ने डीएम के एक वर्ष के कार्यकाल की सराहना करते हुए शुभकामनाएं दीं है।
डीएम सविन बंसल ने आज से ठीक 1 वर्ष पूर्व जिले की कमान संभाली इन 1 वर्षों में शायद ही कोई ऐसा दिन हो जिस दिन वह छुट्टी पर रहे हो। जिले का चार्ज संभालते ही डीएम श्री बंसल ने अपने कैंप कार्यालय हल्द्वानी में सप्ताह में 2 दिन जनता दरबार लगाने के साथ ही विभिन्न विभागों के अधिकारियों की टीम के साथ दुर्गम ग्रामीण दूरस्थ क्षेत्रों का दौरा शुरू कर दिया जिले के जलिया गांव ,मलुवताल तोक , पहाड़पानी के बबियाड ,बिरसिंगिया ,दुदली ,जमीरा ,स्याल्दे घुघूती तमाम पर्वतीय दुर्गम क्षेत्र थे जहां कोई जिलाधिकारी आजादी के बाद पहली बार पहुंचा।

डीएम ने इन क्षेत्रों में कई किलोमीटर पैदल चलकर रात्रि प्रवास कर ग्रामीणों की समस्या को बारीकी से जाना इसका यह परिणाम हुआ कि दुर्गम क्षेत्रों में सड़क पेयजल बिजली चिकित्सा शिक्षा समेत तमाम समस्याओं का आसानी से निराकरण हुआ।
इसके अलावा डीएम ने सरकारी अस्पतालों की दशा सुधारने में अभूतपूर्व कार्य किया हल्द्वानी का बेस अस्पताल ,सुशीला तिवारी अस्पताल , नैनीताल का बीडी पांडे अस्पताल ,महिला अस्पताल समेत जिले के तमाम स्वास्थ्य केंद्रों का कायाकल्प हो रहा है।
हल्द्वानी के बेस अस्पताल में डीएम ने अनटाइड फंड तथा खनन न्यास निधि एक करोड़ की धनराशि जारी कर
आईसीयू तथा एचडीयू की स्थापना तथा उपकरणोें की व्यवस्था करवाई।
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खैरना में पैथोलाजी लैब तथा एक्सरे कक्ष की स्थापना समेत तमाम ऐसे छोटे बड़े सरकारी अस्पताल है जहां यह दशा पहले से बेहतर हो चुकी है। इसी का परिणाम है कि सरकारी अस्पतालों की ओपीडी में दो से 3 गुना वृद्धि हो चुकी है।

इसके अलावा जिलाधिकारी के दिशा निर्देशन में जनपद की पेयजल समस्या के निराकरण के लिए तमाम योजनाएं चल रही हैं। शीतला घाट गधेरे से शिवपुरा वाटर प्लांट पर पेयजल लाइन बिछाने हेतु 20 लाख की धनराशि खनन निधि से निर्गत की गई । इसके अतिरिक्त बुजुर्गों विकलांगों के घरों में आधार कार्ड बनवाना , बेटियों की सुरक्षा शिक्षा , अवैध खनन व नशे के खिलाफ सख्त कदम समेत कई फैसले लिए।
डीएम सविन बंसल का 6 माह का कार्यकाल जहां जिले की शिक्षा स्वास्थ्य पेयजल दुर्गम क्षेत्रों की समस्याओं का निराकरण आदि में बीता।
उसके उपरांत वैश्विक महामारी कोविड-19 से निपटने की चुनौती खड़ी हो गई।
इस चुनौती से निपटने में डीएम बंसल द्वारा केंद्र व राज्य सरकार की गाइडलाइन के अनुपालन के साथ ही कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के लिए जनहित में तमाम ऐतिहासिक फैसले लिए गए।
जिले में सुशीला तिवारी को स्पेशल कोविड अस्पताल , निजी अस्पतालों का अधिग्रहण
कोविड केयर सेंटरों की स्थापना , नोडल अधिकारियों की तैनाती , लॉकडाउन के नियमों का सख्ती से पालन के आदेश समेत तमाम ऐसे कार्य किए जा रहे हैं जिससे जिले में कोरोना संक्रमण वर्तमान में नियंत्रण में है।
इस तरह देखा जाए तो डीएम सविन बंसल के दिशा निर्देशन में जिले में 1 वर्ष के भीतर हुए जनहित के अभूतपूर्व कार्यों की फेहरिस्त बहुत लंबी है , जिसका उल्लेख यहां पर किया जाना संभव नही है।
बहरहाल उनके 1 वर्ष के कार्यकाल को अभूतपूर्व अथवा बेमिसाल कहा जा सकता है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें