नैनीताल-जिले के हल्दूचौड़ व नैनीताल में आग में जलकर दो लोगों की मौत- तीन घायल
नैनीताल- जनपद अंतर्गत रविवार रात्रि हल्दूचौड़ और नैनीताल में दो अलग-अलग घटनाओं में आग से झुलस कर दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि तीन घायल हो गये। घटना से मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
पहला मामला यहां नैनीताल जिले के हल्दूचौड़ क्षेत्र का है। यहां गौला नदी में खनन कार्य करने वाले श्रमिक की संदिग्ध परिस्थितियों में आग में झुलस कर दर्दनाक मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक बलिया उत्तर प्रदेश निवासी राजभर सिंह पुत्र कोमल राजभर उम्र 70 वर्ष गौला में मजदूरी करने के लिए रविवार को हल्दुचौड़ निकासी गेट पहुंचा था। रात में निकटवर्ती एक खाली दुकान में सो गया। जब सुबह काफी देर तक दुकान का शटर नहीं खुला तो लोगों ने शटर तोड़ कर देखा तो राजनाथ अपने बिस्तर में जलकर खाक हो चुका था तथा उसका सारा सामान भी राख बन चुका था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा मामले की गहनता से जांच शुरू कर दी है। मजदूर के साथियों ने बताया कि राजभर रविवार को ही बलिया से यहां पहुंचा था और.यह घटना घटित हो गई।

दूसरा मामला यहां नैनीताल जिला मुख्यालय का है यहां आग लगने की घटना नगर के मुख्य बाजार व घने चार मंजिला इमारत के बड़ा बाजार के घर की दूसरी मंजिल पर हुई । आग पर करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद काबू पाया जा सका। अग्निशमन अधिकारी द्वितीय चंदन आर्य ने बताया कि रात्रि करीब 2:30 बजे मल्लीताल बड़ा बाजार में मामू स्वीट्स की दूसरी मंजिल पर आग लगने की सूचना मिली इस पर अग्निशमन विभाग की पूरी टीम तीन वाहनों के साथ मौके पर पहुंची। इस घटना में 3 लोग झुलस गए उन्हें बीडी पांडे जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है जबकि घर में मौजूद दिव्यांग रविंद्र सिंह उम्र 65 वर्ष की मौत.हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें