नैनीताल:-कोविड-19 नियमों के उल्लघंन पर 34 हजार कारवाई ,2 करोड़ जुर्माना
लॉकडाउन में अब तक नैनीताल पुलिस की कारवाई—
(संजीव कुमार मीणा, क्राइम रिपोर्टर)
नैनीताल:- कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए नैनीताल जनपद पुलिस द्वारा तमाम अथक प्रयास किए जा रहे है। नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की भी जा रही है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल सुनील कुमार मीणा के दिशा निर्देशन में जनपद के तमाम थाना व चौकी पुलिस द्वारा लॉकडाउन से लेकर अनलॉक 3 के दौरान कोरोना संक्रमण की रोकथाम एंव नशे के विरुद्ध अभूतपूर्व कार्रवाई की जा रही है।
जनपद नैनीताल पुलिस द्वारा लॉकडाउन से अब तक की गई कार्रवाई पर नजर डालें तो सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने पर अब तक 1627 लोगों पर कार्रवाई की गई, मास्क ना पहनने पर 17469 लोगों पर कार्रवाई हुई। कोरेंटाइन नियमों का उल्लंघन करने पर 85 , कोविड-19 के अन्य नियमों का उल्लंघन करने पर 15662 तथा सोशल मीडिया में अफवाह फैलाने वाले 57 लोगों पर कार्रवाई की गई। इस तरह नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 34 हजार 900 लोगों पर कार्रवाई हुई। इसके अलावा लॉकडाउन के उल्लंघन पर अब तक 672 एफआईआर दर्ज की गई है।
जनपद पुलिस द्वारा लॉकडाउन के उल्लंघन में वसूले गए जुर्माने पर नजर डालें तो पुलिस एक्ट में 38 लाख 58 हजार 900 , एमवी एक्ट में 14 लाख 70 हजार 6 हजार संयोजन शुल्क वसूला गया तथा डीएम एवीटी महामारी एक्ट में 14 लाख 40 हजार 500 संयोजन शुल्क वसूला गया । इस तरह कुल 2 करोड़ 5 हजार 400 रुपये जुर्माना/संयोजन शुल्क
वसूला जा चुका है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल सुनील कुमार मीणा के दिशा निर्देशन में जनपद में चलाए जा रहे नशा उन्मूलन अभियान के तहत लॉकडाउन से अब तक आबकारी अधिनियम में 355 अभियोग दर्ज किए गए जिनमें 367 नशे के सौदागरों की गिरफ्तारी की गई। इस कार्रवाई में 3139 बोतल देसी , 3536 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामदगी के साथ 104 वाहन सीज किए गए।
एनडीपीएस एक्ट में 75 अभियोग दर्ज किए गए जिसमें 88 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई बरामदगी में 573.27 ग्राम स्मैक , 12 किलो 809 ग्राम चरस 7 किलो 192 ग्राम गांजा तथा 108 नशे के इंजेक्शन बरामद किए गए।



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें